शुभमन गिल (Shubman Gill): भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) का ये फैसला उनके तेज गेंदबाज हसन महमूद (Hasan Mahmud) ने सही साबित किया और भारत (Team India) को शुरुआत में ही 3 झटके देकर मैच को बांग्लादेश के पक्ष में कर दिया है.
बांग्लादेश की टीम ने अभी हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है, इसके बाद वो भारत आई है और उनके कप्तान ने मैच शुरू होने से पहले ही कहा था कि वो यहां ड्रा खेलने नही बल्कि जीतने आए हैं.
9.2 ओवर में ही पवेलियन लौट चुके थे 3 बल्लेबाज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में लगा जब वो सिर्फ 6 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार बने और बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो को एक आसान सा कैच थमा बैठे.
इसके बाद आए नये बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 8 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. वहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला भी शांत रहा, विराट कोहली आज 6 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत को सभी 3 झटके हसन महमूद ने ही दिया. खास बात ये रही कि विराट कोहली और शुभमन गिल ने विकेट के पीछे लिटन दास को कैच थमा दिया.
दलीप ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद भी मिला था शुभमन गिल Shubman Gill को मौका
शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन हाल के समय में कुछ अच्छा नहीं रहा है. भारतीय टीम का चयन दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मैच के बाद हुआ था, लेकिन इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, लेकिन फिर भी उसे नजरअंदाज करके उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में न सिर्फ जगह दिया गया, बल्कि प्लेइंग 11 में भी शामिल किया गया.
खराब फॉर्म की वजह ये रही कि शुभमन गिल 8 गेंद खेलने के बाद भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. शुभमन गिल के इस खराब प्रदर्शन के बाद फैंस उन पर भड़क गये और उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठाने लगे.
SHUBMAN GILL LAST 10 TEST INNINGS
23
0
34
104
0
91
38
52*
110
03 🦆🦆🦆 IN LAST 10 INNINGS
— CRICKET STATS (@fantasy1Cricket) September 19, 2024
THAT’S WHY RUTURAJ GAIKWAD BETTER THAN HIM
— ` (@kurkureter) September 19, 2024
Shubman Gill proves me right everyday that he is Babar Azam of Indian Cricket who is playing in team just because of heavy PR investment and not because of his performance !! pic.twitter.com/jdrLE0wjG7
— Rajiv (@Rajiv1841) September 19, 2024
Like if you think Shubman Gill does not deserve a place in the Indian team except for ODIs pic.twitter.com/Die6bYTszy
— ` (@kurkureter) September 19, 2024
I would choose Ruturaj Gaikwad over Shubman Gill in any format, any day pic.twitter.com/iAR5W1HONl
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) September 19, 2024