IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 5 तेज गेंदबाज का नाम फाइनल, नितीश रेड्डी नहीं इस पेसर ऑलराउंडर को भी मौका
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 5 तेज गेंदबाज का नाम फाइनल, नितीश रेड्डी नहीं इस पेसर ऑलराउंडर को भी मौका

क्रिकेट के मैदान में किसी के मुकाबले को जीतने के लिए बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रहती है। हाल ही में भारत को इंग्लैंड के धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जहां तेज गेंदबाजों का बोलबाला हमेशा के लिए देखने को मिला है। इस दौरे के लिए किन पांच गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। इसकी तस्वीर भी काफी हद तक साफ हो चुकी है आईए जानते हैं इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हेड कोच किन पांच पेज गेंदबाजों को अपने साथ टीम में ले जा सकते हैं।

शानदार फार्म में चल रहे हैं यह गेंदबाज

जिन पांच गेंदबाजों पर गौतम गंभीर अपना दांव खेल सकते हैं। वह इस समय गजब के फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2025 में उनकी गेंद का कहर भी देखने को मिल रहा है। मौजूदा सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक आठ मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं और पर्पल गैस कप की रेस में वह सबसे ऊपर है। सिराज ने आठ मुकाबले में 12 विकेट शार्दुल ठाकुर ने 9 मैच खेलते हुए 12 विकेट हर्षित राणा ने आठ मैच में 11 विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों में 5 विकेट किए हैं। यह सभी खिलाड़ी भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन दिखा चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई थी टेस्ट सीरीज

साल 2024 की आखिरी और 25 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गई थी। इस दौरान इन सभी गेंदबाज टीम इंडिया का हिस्सा थे और इन सभी खिलाड़ियों ने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। भारत ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों में 32 विकेट जबकि प्रसिद्ध कृष्णा एक मैच में छह विकेट हर्षित राणा ने दो मैचों में चार विकेट हासिल किए थे हालांकि ठाकुर को खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

इन तेज गेंदबाजों का कटेगा पत्ता

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ तेज गेंदबाजों का पता टीम इंडिया से कट सकता है। आकाशदीप, मुकेश कुमार हालांकि भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजों की मुख्य भूमिका होने वाली है। उसका फायदा भारतीय टीम को देखने को मिलेगा। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि आखिर विदेशी पिच पर भारतीय गेंदबाज कैसा खेल दिखाते हैं।

ALSO READ:आईपीएल के बीच टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, 3 साल बाद हुई टीम में इस खिलाड़ी की वापसी, अब विपक्षी की खैर नहीं