WTC FINAL: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने भारतीय टीम (Team India) को 182 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी थी. भारतीय टीम को इस मैच में शिकस्त झेलने के साथ ही उसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदों को झटका लगा है.
हालांकि टीम इंडिया अभी भी WTC Final में जगह बना सकती है, इसके लिए टीम इंडिया को सबसे पहले सिडनी टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी, लेकिन अगर वो ऐसा नही कर सकी तो टीम इंडिया का फाइनल से बाहर होना पूरी तरह से तय है, लेकिन सिडनी टेस्ट जीतने के बाद भी टीम इंडिया का WTC Final खेलना तय नही है.
WTC FINAL में अभी भी इस समीकरण से जगह बना सकती है टीम इंडिया
भारतीय टीम को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाना है, तो सबसे पहले सिडनी में जीत हासिल करना होगा, वहीं उम्मीद करना होगा कि फरवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले में खेले जाने वाले दोनों टेस्ट मैचों में श्रीलंका टीम जीत हासिल करे, या फिर दोनों मैच ड्रा रहें.
मौजूदा समय में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 2 पर है, तो भारतीय टीम नंबर 3 पर है. मेलबर्न में मिली हर के बाद टीम इंडिया का पॉइंट्स टेबल में पीसीटी 55.89 से गिरकर 52.78 हो गए है जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाम पर अब 61.46 प्रतिशत अंक हैं.
हालांकि अगर भारतीय टीम सिडनी में होने वाले 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल करती है, तो उसका पीसीटी 52.78 से बढ़कर 55.26 हो जायेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 61.46 प्रतिशत से घटकर 54.26 रह जायेगा.
श्रीलंका भी बना सकती है WTC FINAL में जगह
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने की दावेदार तो हैं, लेकिन श्रीलंका की टीम भी फाइनल खेल सकती है. अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट मैच ड्रा रहता है और श्रीलंका की टीम गाले के दोनों मैचों में शिकस्त देने में सफल रही तो उसका पीसीटी भारत से भी ज्यादा हो जायेगा और टीम दुसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.
वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहले से ही फाइनल में जगह बना चुकी है. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में शिकस्त देकर फाइनल का टिकट हासिल किया है.