रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर मडराएं खतरा, छुट्टी होना तय! इंग्लैंड दौरे पर 3 धाकड़ खिलाड़ियों की बीच कप्तानी की जंग
रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर मडराएं खतरा, छुट्टी होना तय! इंग्लैंड दौरे पर 3 धाकड़ खिलाड़ियों की बीच कप्तानी की जंग

न्यूजीलेंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद अब बीसीसीआई अब भारतीय टीम में भी बदलाव की योजना बना रहा है। इस समय टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त है तो वही बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में बदलाव कर सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर रोहित को इंग्लैंड के खिलाफ टीम से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह कप्तानी कौन संभालेगा।

जसप्रीत बुमराह

खराब प्रदर्शन के चलते लगातार रोहित शर्मा अपनी कप्तानी को लेकर के सवालों के घेरे में खड़े हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड के दौरे पर कप्तानी पद से हटकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट की कप्तानी सौंपी जा सकती है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह के पास सीमित ओवरों का अनुभव जरूर है। लेकिन उन्होंने दिखा दिया है कि वह दबाव में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उनकी अगुवाई में गेंदबाजी यूनिट और ज्यादा मजबूत होकर सामने नजर आती है।

ऋषभ पंत

इस कड़ी में दूसरा नाम आता है ऋषभ पंत का टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उनके पास एक बेहतरीन रिकार्ड भी है। पंत के अंदर धोनी जैसा दम नजर आता है। पंत ने भारत के लिए 43 टेस्ट मैचों में 42.11 की बेहतरीन औसत के साथ 2948 रन बनाए हैं। जिसमें खिलाड़ी के 6 शतक और 15 पचासा भी शामिल है। टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत का बेहतर स्कोर 159 रनों का है। पंत ने दुनिया भर के मुश्किल पिचों पर टीम इंडिया को कई मैच जिताऊ पारी भी खेली है।

यशस्वी जयसवाल

इस कड़ी में तीसरा नाम यशस्वी जयसवाल का आता है। 23 साल का यह खिलाड़ी अपनी देखा बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल के पास भी शानदार आंकड़े मौजूद है। भारत के लिए अभी तक इस खिलाड़ी ने 19 टेस्ट में 52.5 की औसत के साथ 1798 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। यही नहीं टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी दो दोहरे शतक भी लगा चुके हैं। टीम इंडिया मैं बतौर खिलाड़ी होने के साथ-साथ टेस्ट में यशस्वी टीम की कप्तानी भी संभालने के लिए एक अच्छा विकल्प है।

ALSO READ:रोहित की तरह इस खिलाड़ी को मिला टीम इंडिया में ओपनिंग का मौका, गेंदबाजो को उड़ा देगा परखच्चे, ठोकेगा तिहरा शतक