IND vs ENG: रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी नया कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ उपकप्तान पर भी होगा बड़ा फैसला!
IND vs ENG: रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी नया कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ उपकप्तान पर भी होगा बड़ा फैसला!

न्यूजीलेंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद अब बीसीसीआई अब भारतीय टीम में भी बदलाव की योजना बना रहा है। इस समय टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त है तो वही बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में बदलाव कर सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर रोहित को इंग्लैंड के खिलाफ टीम से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह कप्तानी कौन संभालेगा।

रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी नया कप्तान

खराब प्रदर्शन के चलते लगातार रोहित शर्मा अपनी कप्तानी को लेकर के सवालों के घेरे में खड़े हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड के दौरे पर कप्तानी पद से हटकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट की कप्तानी सौंपी जा सकती है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह के पास सीमित ओवरों का अनुभव जरूर है। लेकिन उन्होंने दिखा दिया है कि वह दबाव में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उनकी अगुवाई में गेंदबाजी यूनिट और ज्यादा मजबूत होकर सामने नजर आती है।

शुभ्मन गिल को बनाया जा सकता है उपकप्तान

रोहित की कप्तानी से हटाने की स्थिति में केवल कप्तान ही नहीं बल्कि कप्तान की श्रेणी में भी बदलाव किया जा सकता है। युवा बल्लेबाज शुभमन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप जा सकती है। वह लंबे समय से टीम इंडिया के लिए एक भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं। भविष्य के कप्तान के तौर पर भी उन्हें देखा जा रहा है।

टीम इंडिया में बदलाव कर रहा है बीसीसीआई

भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ-साथ टीम इंडिया के फील्डिंग कोच दिलीप और ट्रेनर सोहन देसाई की भी छुट्टी कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक नायर की जगह किसी को नियुक्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि बल्लेबाजी कोच के तौर पर सीतांशु कोटक पहले से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वही दिलीप का काम सहायक कोच रियान टेन देखेंगे। जबकि ट्रेनर सोहम देसाई की जगह एड्रियन लिरु लेंगे।

ALSO READ:Riyan Parag: ‘इस हार का दोषी सिर्फ…’, जीता मैच हारने के बाद भड़के कप्तान रियान पराग, सबसे सामने हराने वाले खिलाड़ी का लिया नाम