IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 में बल्लेबाजो ने कोहराम मचा दिया. अंतिम टी20 में बांग्लादेश की और बड़ी दुर्गति भारत ने कर दिया. अंतिम मैच में भारत ने पहले बाल्लेबजी करते हुए 297 रन का विशाल लक्ष्य खडा कर दिया. भारत के तरफ से संजू सैमसन ने बल्ले कोहराम मचा दिया. संजू ने 40 गेंद में शतक ठोका. वह 111 रन पर आउट हुए. वही सूर्या ने भी बल्लेबाजी में धुआ धुआ कर दिया. IND vs BAN में सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 72 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या और रियान पराग ने का बल्ला भी आगा उगलने लगा. हार्दिक 18 गेंद में 47 रन बनाये तो वही रियान पराग ने 13 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह से भारत ने इतिहास में अब तक सबसे बड़ा टी20 लक्ष्य 297 रन खड़ा किया.
IND vs BAN के अंतिम मैच में जवाब में भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश के बल्लेबाजो पर हावी हो गयी. बांग्लादेश ने 20 ओवर में 164 रन ही बना सकी. मयंक यादव ने 2 और रवि बिश्नोई ने 3 विकेट झटके. 133 रन से भारत को बम्पर जीत मिली. भारतीय टीम के जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात होने लगी.
IND vs BAN: सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
IND vs BAN सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हुई. युवा खिलाड़ी से भरे टीम ने रिकॉर्ड खड़ा कर दिया. फैंस ने बांग्लादेश का जमकर मजाक भी बनाया. आइये देखते है फैंस का रिएक्शन..
Fans when India failed to score 300 in 20 overs. #INDvBAN pic.twitter.com/HP2QYWxtO7
— Sagar (@sagarcasm) October 12, 2024
Scenes from Hyderabad. #INDvBAN pic.twitter.com/waLGIuzNQF
— Sagar (@sagarcasm) October 12, 2024
300 paar #INDvsBAN pic.twitter.com/y0hgpvSQZc
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) October 12, 2024
#INDvsBAN #INDvBAN
Kangalu 🇧🇩😂😂 pic.twitter.com/NWBsv3WgUL— Harry420🇮🇳🇮🇳 (@Harry420421) October 12, 2024
Meanwhile Pakistan cricket team, Bangladesh ki kutai dekh ke 😭😹#INDvsBAN pic.twitter.com/fQlQ4CrHOx
— Byomkesh (@byomkesbakshy) October 12, 2024
Sorry Shanto this is India not Pakistan team #INDvsBAN pic.twitter.com/Ky5ybDZDsy
— Riya Sharma (@RiyaSharma9724) October 12, 2024