इंडिया का इंग्लैंड (England Team) दौरा शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) इस दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार है। सिलेक्टर्स इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची भी तैयार कर ली है।
हालांकि सीनियर टीम से पहले इंडिया ‘ए’ (India A) टीम का सेलेक्शन किया जाएगा। 19 मई से शुरू होने वाले इंग्लैंड लायंस (England Lions) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंडिया ‘ए’ की 14 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप लगभग दे दिया है। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलेगा।
ईशान-किशन को कड़ी टक्कर देगा यह खिलाड़ी
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित अगरकर (Ajit Agarkar) और उनकी टीम ने दो मैचों की सीरीज के लिए अलग-अलग इंडिया ए टीम का चयन करने का फैसला लिया है। पहले मैच के लिए उन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिनके मैच आईपीएल के लिए ग्राउंड में खत्म हो जाएंगे।
यशस्वी जायसवाल को इंडिया (Team India) की टीम में पहले चुना गया है। उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) IPL 2025 प्लेऑफ़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि एक और बड़ा नाम इंडिया (Team India) एक ही टीम में शामिल हो सकता है। ईशान किशन (Ishan Kishan) लगभग डेढ़ साल के बाद टीम में अपनी वापसी कर सकते हैं।
लंबे समय के बाद खिलाड़ी की वापसी
ईशान किशन और जुरैल दोनों के पहले मैच में टीम इंडिया ए (Team India A) में शामिल होने की लगभग पूरी संभावना दिखाई दे रही है। अन्य खिलाड़ियों में अनुभवी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ए टीम का हिस्सा बन सकते हैं। शार्दुल आईपीएल में लखनऊ टीम का हिस्सा है और उनकी टीम का प्लेऑफ की रेस में पहुंचना मुश्किल है।
वहीं अभिमन्यु ईश्वरन,नीतीश कुमार रेड्डी, अंशुल कंबोज भी इंडिया ए टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक करुण नायर और मुकेश कुमार को इंडिया ए के पहले मैच के लिए चुने गए खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
भारत ‘ए’ की संभावित Team India
यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और मानव सुथार.