टीम इंडिया के लिए 300 से ज्यादा खेला मैच, अब अचानक थामा श्रीलंका टीम का हाथ, क्रिकेट के इस दिग्गज ने लिया बड़ा फैसला
टीम इंडिया के लिए 300 से ज्यादा खेला मैच, अब अचानक थामा श्रीलंका टीम का हाथ, क्रिकेट के इस दिग्गज ने लिया बड़ा फैसला

भारत में इस समय दुनिया की सबसे बड़ी T20 इंडियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के एक दिग्गज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय टीम के इस दिग्गज ने भारत को छोड़ श्रीलंका क्रिकेट के साथ जुड़ने का फैसला किया है। क्या हैं पूरी खबर आइए डालते है एक नजर

श्रीलंका क्रिकेट के साथ जुड़ा भारत का यह दिग्गज

दरअसल भारत के दिग्गज कोच श्रीधर ने अब श्रीलंका टीम का हिस्सा बनने का फैसला लिया है। भारत के पूर्व कोच आर श्री धर श्रीलंका के पुरुष और महिला क्रिकेटरों के साथ सभी स्तरों पर काम करने के लिए भी तैयार है। वह व्यापक 10 दिवसीय फील्डिंग कार्यक्रम का भी संचालन करेंगे और उनकी नियुक्ति की पुष्टि खुद श्रीलंका क्रिकेट ने कर दी है। दरसल श्रीधर को श्रीलंकाई खिलाड़ियों के फील्डिंग स्टैंडर्ड को और ज्यादा बेहतर करने की जिम्मेदारी मिली।

श्रीलंका ने जारी की प्रेस रिलीज

श्रीलंका क्रिकेट की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई जिसमें बताया गया कि बीसीसीआई लेवल 3 क्वालिफाइड कोच श्रीधर के पास अनुभव है और 2014 से 2021 तक उन्होंने 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के फील्डिंग कोच की भूमिका के रूप में काम किया है। श्रीधर श्रीलंका की अंतर्राष्ट्रीय पुरुष टीम के साथ काम करने को लेकर के अपनी शुरुआत करेंगे और बाद में फील्डिंग प्रैक्टिस स्किल ट्रेनिंग और मैथ्स सिनेरियो पर भी काम किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान

2024 से 2021 के बीच भारतीय कोचिंग का स्टाफ रहे श्रीधर अपने टीम इंडिया में अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान भारतीय टीम की फील्डिंग में भी काफी सुधार आया था और उन्होंने 2021 में अपने पद से इस्तीफा दिया। जिसके बाद टीम का हेड कोच राहुल द्रविड़ को बनाया गया और उसे दौरान टी दिलीप को
फील्डिंग कोच के लिए नियुक्त किया गया था। वह अफगानिस्तान टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब के साथ भी काम कर चुके हैं।

ALSO READ:अगरकर ने 94 रन बनाने वाले खिलाड़ी को टेस्ट टीम से किया बाहर, 4 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल