BCCI: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली (ROHIT-VIRAT) को फैंस मैदान में खेलते हुए देखने का लंबा इंतजार कर रहे हैं। दोनों पहले ही टेस्ट और T20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं और सिर्फ वनडे के लिए खेलते हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलनी है तीन मैचों की सीरीज में BCCI इन दोनों खिलाड़ियों को खिलाने की कोशिश में है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कैसी होगी रोहित की कप्तानी में भारत ए की टीम आइयें जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम में शामिल ROHIT-VIRAT
एशिया कप के तुरंत बाद यानी कि अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो जाएगी और यह दौरा 8 नवंबर को खत्म हो जाएगा। हालांकि इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया की ए टीम को भारत की ए टीम के साथ दो चार डे टेस्ट मैच और तीन वनडे खेलने हैं। जिसके लिए बीसीसीआई रोहित शर्मा और विराट कोहली (ROHIT-VIRAT) को इंडिया ए टीम का हिस्सा बना रही हैं।
भारतीय ए टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया ए टीम का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच: 16-19 सितंबर, कानपुर
दूसरा टेस्ट मैच: 23-26 सितंबर, लखनऊ
पहला वनडे: 30 सितंबर, कानपुर
दूसरा वनडे: 3 अक्टूबर, कानपुर
तीसरा वनडे: 5 अक्टूबर, कानपुर
इंडिया ए और विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित-कोहली
हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित और कोहली (ROHIT-VIRAT) दक्षिण अफ्रीका एक-एक खिलाफ खेलने वाली सीरीज में भी इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा लंबे समय के बाद दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में भी घरेलू मैदान में वापसी करेंगे। बता दें विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 25 दिसंबर से होगा।
Read More : ध्रुव जुरेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और रजत पाटीदार की एंट्री, BCCI ने किया 17 सदस्यीय टीम का ऐलान