Richa Ghosh fastest fifty

Richa Ghosh: वेस्टइंडीज की महिला टीम (West Indies Women’s Cricket Team) इस समय भारत दौरे पर है, जहां भारत और वेस्टइंडीज (IND W vs WI W) के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज का तीसरा मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम नवी मुंबई में खेला गया, जहां टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी और भारतीय टीम (Team India) ने ऋचा घोष (Richa Ghosh) के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी और मुकाबला 60 रनों से गंवा बैठी.

हालांकि भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और ऋचा घोष का रहा, इन दोनों के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत ही भारतीय टीम इस पारी में 200 रनों के आंकड़े को पार करने में सफल रही.

Richa Ghosh ने मात्र 18 गेंदों में जड़ा अर्द्धशतक, बनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तूफानी अर्द्धशतकीय पारी खेली. ऋचा घोष ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली, वहीं उन्होंने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इसी के साथ ऋचा घोष सोफी डिवाइन और फोएबे लिचफील्ड के साथ सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने इसके पहले 18 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा था.

वहीं ऋचा घोष (Richa Ghosh) ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, इससे पहले ये कारनामा भारतीय ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 5 साल पहले किया था. स्मृति मंधाना ने लगभग 5 साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया था. अब इस रिकॉर्ड को ऋचा घोष ने मात्र 18 गेंदों में अर्द्धशतक ठोककर अपने नाम कर लिया है.

महिला टी20I में सबसे तेज अर्धशतक ( गेंद)

  • सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) 18 गेंद
  • फोएबे लिचफील्ड (ऑस्ट्रेलिया) 18 गेंद
  • ऋचा घोष ( भारत) 18 गेंद

भारत ने 60 रनों से जीता तीसरा टी20

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना और उमा छेत्री ने पारी की शुरुआत की, लेकिन उमा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज बल्लेबाजी के लिए आईं. स्मृति मंधाना और जेमिमा के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान जेमिमा ने 28 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली.

वहीं इसके बाद स्मृति मंधाना और राघवी बिष्ट के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई. स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए, वहीं राघवी ने 22 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. अंत में ऋचा घोष बल्लेबाजी के लिए आईं और उन्होंने आते ही रिकॉर्ड रच दिया, ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने 21 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 54 रन बनाए.

वेस्टइंडीज की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए और मुकाबला 60 रनों से गंवा बैठी. भारत की तरफ से राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.

ALSO READ: गौतम गंभीर की वजह से रविचंद्रन अश्विन ने मजबूरी में अचानक किया संन्यास का ऐलान? भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया