IND vs WI: टीम इंडिया भले ही लगातार कई सीरीज खेल रही है लेकिन जब भी उसका सामना वेस्ट इंडीज से होता है तो यह बड़ा ही रोचक और मजेदार मुकाबला होता है. साल 2023 में आखिरी बार दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आई थी. जब वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी.
इस दौरे पर भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज अपने नाम किया था लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज (IND vs WI) में हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसमें कई खिलाड़ियों की सालों बाद टीम में वापसी संभव मानी जा रही है.
IND vs WI: कई स्टार खिलाड़ी होंगे शामिल
साल 2026 के सितंबर- अक्टूबर के दौरान टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs WI) खेलनी है और यह सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे जिसमें कई स्टार खिलाड़ी भी खेलते नजर आ सकते हैं और माना जा रहा है कि सालों बाद वनडे सीरीज में ईशान किशन और टी नटराजन को मौका दिया जा सकता है.
आखिरी बार 2023 में ईशान किशन भारत की ओर से खेलते नजर आए थे, लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड और इन खिलाड़ियों की वापसी को लेकर ऐलान नहीं किया गया.
सीरीज में इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की जिम्मेदारी शुभमन गिल को संभालने मिल सकती है. वहीं उप कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर बाजी मार सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है.
हालांकि आधिकारिक तौर पर मैनेजमेंट ने अभी इसकी घोषणा नहीं की है पर माना जा रहा है कि इस सीरीज में भी युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है.
वेस्टइंडीज IND vs WI के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, टी नटराजन, अक्षर पटेल और रिंकू सिंह.