IND vs WI: इंग्लैंड के बाद टेस्ट में भारत का अगला लक्ष्य वेस्टइंडीज टीम है। भारत को वेस्टइंडीज टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। जिसके लिए WI की टीम भारत का दौरा करने वाली है। हालांकि यह टेस्ट सीरीज IND vs WI अक्टूबर के महीने में खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय टीम का चयन प्रक्रिया भी लगभग फाइनल हो चुकी है। बीसीसीआई ने सीरीज के लिए 15 सदस्यीय का चुनाव कर लिया है। जिसमें एक बार फिर से टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में दी गई है। वहीं बीसीसीआई ने IND vs WI के खिलाफ श्रेयस और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों की वापसी को दर्ज कराया है।
IND vs WI टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे गिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की अगर कप्तानी की बात करें तो एक बार फिर से यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर रहने वाली है। रोहित शर्मा के बाद बीसीसीआई ने ही उन्हें टीम का कप्तान बनाया है। इंग्लैंड दौरे पर भारत की कप्तान की भूमिका निभाने वाले गिल काफी शानदार फार्म में नजर आए थे। ऐसे में बीसीसीआई उनकी कप्तानी को बरकरार रखने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ 700 से ज्यादा रन बनाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज भी थे। यही वजह है कि गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर से दी जा सकती है।
श्रेयस अय्यर की वापसी से मजबूत होगा मिडिल ऑर्डर
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर की वापसी न सिर्फ टीम में मिडिल ऑर्डर को मजबूत करेगी बल्कि श्रेयस के पास क्रिकेट के में काफी अच्छे आंकड़े भी मौजूद है। जो भारत की जीत में भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लगातार भारत का मिडिल ऑर्डर कमजोर होता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसको देखते हुए बीसीसीआई यह बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
IND vs WI का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, 2025 नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, 2025 अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
IND vs WI संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, साई सुदर्शन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
Read More : IND VS WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम घोषित, अय्यर, सरफराज की वापसी, इन दो खिलाड़ियों का कटा पत्ता