Team India: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी 12 साल के लंबे इंतजार के बाद वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम एक बार फिर भारतीय सरजमीं पर उतरने वाली है। यह सीरीज सिर्फ इतिहास दोहराने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य को भी नई दिशा देगी
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज
Team India अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। आखिरी बार वेस्टइंडीज ने 2013-14 में भारत में टेस्ट मैच खेला था, जो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का फेयरवेल सीरीज भी थी। इस बार पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर तक मोहाली में और दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर तक कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
Team India और दक्षिण अफ्रीका का रोमांचक सीरीज
वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारत नवंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बहु-प्रारूप (ऑल-फॉर्मेट) सीरीज खेलेगा। Team India टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 से 26 नवंबर तक दिल्ली में और दूसरा 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक गुवाहाटी में होगा। खास बात यह है कि गुवाहाटी पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा, जिससे पूर्वोत्तर भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक ऐतिहासिक पल होगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचेज
टेस्ट सीरीज के बाद Team India और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जो 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को क्रमशः रांची, रायपुर और विशाखापट्टनम में होगी। इसके बाद 9 से 19 दिसंबर तक 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी, जो कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेली जाएगी। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है, जिससे भारत की बेंच स्ट्रेंथ का भी परीक्षण होगा।
इन दोनों बड़ी क्रिकेट सीरीज के साथ भारतीय टीम एक बार फिर अपने घरेलू दबदबे को साबित करने के लिए तैयार रहेगी।