IND vs WI: भारत ने हाल ही में 5 टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया से उनकी धरती पर बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. उसके बाद भारतीय टीम अभी लिमिटेड ओवर के लिए ज्यादा मैच खेलना है. वही वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का सामना हुए लंबा समय हो चुका है. अंतिम बार दोनों टीम 2023 में भी भिड़ी थी जिसमे वनडे मैच खेला गया था.
IND vs WI के इस सीरीज में भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. अब वेस्टइंडीज भारत दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलने के लिए आने वाली है. इस सीरीज में भारत मेजबानी करेग. भारतीय टीम अब बदलाव के दौर से गुजर रही है. टेस्ट में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है.
बुमराह कप्तान, ये खिलाड़ी उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के 2 मैच में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तान बने थे. उन्होंने शानदार कप्तानी करते पहले मैच में जीत हासिल की. वही बॉर्डर-गावस्कर की हार के बाद रोहित पर खूब सवाल उठा. जिसके बाद BCCI में यह कयास लग रही है रोहित अब टेस्ट सीरीज की कप्तानी से पीछे हट सकते है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह का कप्तानी के लिए सबसे पहले नाम फाइनल होगा.
वही उनको एक बेहतरीन युवा कप्तान भी मिलेगा जो बुमराह की चोटिल होने पर टीम की कमान संभाल ले. वनडे में शुभमन गिल उपकप्तान बना चुके है अब वह टेस्ट में भी उपकप्तानी कर सकते है. इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट (IND vs WI) सीरीज में बुमराह कप्तान और गिल उपकप्तान बन सकते है.
अभिमन्यु ईश्वरन-यशस्वी ओपनर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट के लिए अभिमन्यु को बतौर ओपनिंग विकल्प के लिए चुना गया था लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला जाहिर तौर पर मैनेजमेंट उनको नए टेस्ट ओपनिंग के विकल्प में तैयार कर रही थी. ऐसे में भारतीय टीम के लिए वह रोहित की जगह यशस्वी के साथ ओपनर कर सकते है. वही टीम में श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है.
IND vs WI टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, नितीश कुमर रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, शार्दुल ठाकुर, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, आकशदीप, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव