अमेरिका: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों ने एक से एक कमाल के मैचों में जीत हासिल की है। इनमें तो कुछ मैच ऐसे भी हैं, जिसमें टीम ने हारते हुए मैच में भी जीत हासिल की है। बीते साल भारतीय टीम (Team India) ने वेस्टइंडीज की सरजमी पर T20 विश्व कप में जीत हासिल करके खिताब को अपने नाम किया था। सूत्रों के मुताबिक अब भारतीय टीम अमेरिका दौरे पर T20 सीरीज का आगाज करने वाली है।
जिसके लिए बोर्ड ने अभी से ही टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों पर नजर रखना शुरु कर दिया है, तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देते हैं कि आखिर अमेरिका दौरे के लिए भारतीय टीम में कौन से खिलाड़ियों मौका मिलने वाला है। इसी के साथ यह भी बताते हैं कि टीम कि कमान किस खिलाड़ी के हाथों में दी जाएंगी।
ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान
USA के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम जिस टीम का ऐलान करने वाली है, उसकी कमान भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी जाने वाली है। दरअसल t20 प्रारुप में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार है। इसी के साथ ही जब से टी20 प्रारुप टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों दी गई, तब से इस फॉर्मेंट में टीम का भी प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है।
इस लिए भारतीय टीम के चयनकर्ता एक बार फिर से सूर्यकुमार को ही टीम की कमान सौंपने वाले हैं। इसी के साथ ही टीम में उप कप्तान पद को संभालने वाले खिलाड़ी की बात करें तो वह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले युवा खिलाड़ी शुभमन गिल हैं, जो कि अमेरिका के खिलाफ टीम की उप कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
जसप्रीत बुमराह को टी20 फ़ॉर्मेट से आराम
मैच में अगर गेंदबाजी सही नही होती है, तो फिर बल्लेबाज चाहे जीतने रन बना लें टीम को जीता नही सकता है। इसलिए मैच में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबित अमेरिका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के एक घातक और तेज गेंदबाज को टीम का हिस्सा नही बनाया जाने वाला है।
हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वो कोई और नही बल्कि जस्सी यानी कि जसप्रीत बुमराह हैं, जो कि अमेरिका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नही होंगे। टीम में गेंदबाज बुमराह के हिस्सा न लेने का कारण है कि उनकी खराब फिटनेस।
अमेरिका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम
अमेरिका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम की जानकारी देने से पहले आपको इस बारे में जानकारी दे देते हैं, यह T20 सीरीज साल 2028 में खेली जाने वाली है, जिसमें भारतीय टीम का ही बेहतरीन और विस्फोटक खिलाड़ी बनने वाले हैं, जिसमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसम (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है।