भारतीय टीम वैसे तो अभी न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में व्यस्त है वही इंडिया ए ऑस्ट्रेलिया में. तो एक उथप्पा की कप्तानी वाली भी भारतीय टीम हांगकांग सिक्सेस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. यह टूर्नामेंट 6 ओवर का खेला जाता है. जिसमें 6 खिलाड़ी की ही एक टी होती है. इसमें भारत- ऑस्ट्रेलिया समेत दिग्गज टीमें हिस्सा ले रही है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ. जिसमे भारत को शर्मनाक हार मिली. दूसरा मुकाबला UAE से हुआ जो काफी रोमांचक रहा.
लेकिन आखिरकार भारत को हार मिली. UAE ने 130 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में उथप्पा की कप्तानी में भारतीय टीम ने केवल 129 रन बना सकी और हार गयी. और भारत क्वाटरफाइनल से पहले ही बाहर हो गयी.
स्टुअर्ट बिन्नी-उथप्पा का कोहराम पहले गेंद फिर बल्ले से मचाया ग़दर
UAE ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 6 ओवर में 130 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय टीम पीछा करने उतरी. जिसमें भारतको अच्छी शुरुआत नहीं मिली और पाकिस्तान के ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले चिपली भरत 20 रन बनाकर आउट हो गए. और 21 रन पर ही पहला विकेट गिर गया. इसके बाद मनोज तिवारी भी फ्लॉप रहे 10 रन बना सके.
कप्तान रॉबिन उथप्पा और स्टुअर्ट बिन्नी ने आकर ताबड़ तोड़ पारी खेली. उथप्पा ने 10 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 43 रन ठोके. वही स्टुअर्ट बिन्नी ने गेंदबाजी के बाद बल्ले से ग़दर काटा उन्होंने 11 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. अंतिम गेंद पर भारत को 3 रनों जीत को चहिये थी लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी रन आउट हो गए और महज 1 रन से भारतीय टीम मैच हार गई.
बिन्नी ने चटकाए 3 विकेट, UAE ने भी की छक्को की बारिश
वही इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी हुए UAE की शुरुआत भले ही खराब रही लेकिन रन जमकर बरसाए. यूएई की टीम ने पहली बॉल पर आसिफ खान का विकेट गंवा दिया, इसके बाद खालिद शाह के 10 गेंद में 42 रन जिसमे उन्होंने 6 छक्के और 1 चौका भी जड़ा . जहूर खान के 11 गेंद में नाबाद 37 रन. भारत के तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार 3 विकेट चटकाए.