IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ BCCI ने भारतीय टी20 टीम का ऐलान आज गुरुवार को किया गया. रोहित-विराट और जडेजा के संन्यास के बाद इस टीम का चयन बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया था. गौतम गंभीर भारतीय टीम के नया कोच बने. उन्होंने आते टी20 विश्वकप 2026 को टारगेट करना शुरू कर दिया है. जिसमे सबसे अहम फैसला यह है हार्दिक पांड्या को बतौर कप्तान हटा दिया गया है.
और सूर्यकुमार यादव को लम्बे समय के लिए कप्तान बनाया गया है. इस टीम में बहुत बदलाव भी किया गया है. बता दें श्रीलंक एक खिलाफ दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। पहले टी20 मुकाबला खेला जायेगा। फिर 2 अगस्त से वनडे सीरीज (IND vs SL) की शुरुआत होगी.
IND vs SL में सूर्यकुमार यादव बने कप्तान इन्हें मिला मौका
IND vs SL वनडे से अलग टी20 के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान किया है. इस सीरीज में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या को न बनाकर सूर्या को बनाया गया है. वही इस सीरीज में भारत के उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. हार्दिक पांड्या को बतौर खिलाड़ी ही मौका मिला है. वही जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक ठोकने वाले अभिषेक शर्मा को मौका नहीं मिला है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी हुई है. रियान पराग को भी वनडे और टी20 में मौका मिला है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे में केवल पराग को ही मौका मिला है वही बाकी 4 खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है.
IND vs SL में ऐसी है टी20 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.