Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SL: यशस्वी जायसवाल की टी20 में एंट्री, ईशान को मौका, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ऐलान

IND vs SL: यशस्वी जायसवाल की टी20 में एंट्री, ईशान को मौका, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ऐलान
IND vs SL: यशस्वी जायसवाल की टी20 में एंट्री, ईशान को मौका, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ऐलान

IND vs SL: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। चार टेस्ट मुकाबलों में एक मैच में ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। जबकि पाँचवाँ और आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया इस मैच को जीतने में सफल हो जाती है। तो सीरीज बराबरी पर समाप्त हो जाएगी। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। वहीं एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को कई सीरीज खेलनी है उसी में एक श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

जानें कब होगा मुकाबलाः

टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के बाद श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज (IND vs SL) का दौरा कर सकती है। इसको लेकर दोनों बोर्डों के बीच बातचीत का दौर जारी है। अगस्त के महीने में भारत की टीम को बांग्लादेश का दौरा करना था लेकिन राजनीतिक और सुरक्षा कारणों के चलते बांग्लादेश का दौरा रद्द कर दिया गया है। इसके बाद श्रीलंका बोर्ड की ओर से बीसीसीआई के सामने प्रस्ताव रखा। हालांकि अभी बीसीसीआई की ओर से इस फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन अगर IND vs SL ये सीरीज होती है तो टीम इंडिया तीन मैचों की एकदिवसीय और टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का आयोजन श्रीलंका की धरती पर ही किया जाएगा।

यशस्वी जायसवाल को किया जाएगा टीम में शामिलः

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल की इस IND vs SL सीरीज में वापसी हो सकती है, क्योंकि आईपीएल में उन्होंने धमाकेदार प्रर्दशन किया था। कई अहम मैचों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत के मुहाने पर खड़ा किया था, जिस कारण श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम में शामिल किया जा सकता है।

ईशान किशन और मोहम्मद सिराज की भी टी-20 टीम में वापसीः

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टीम में ईशान किशन और मोहम्मद सिराज की भी वापसी हो सकती है जो कि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। साल 2023 के टी-20 विश्वकप के बाद से ही दोनों टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। ऐसे में श्रीलंका के साथ होने वाले इस संभावित दौरे में दोनों को टीम में जगह दी जा सकती है। मोहम्मद सिराज इस समय भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं और वो अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड की धरती पर धमाल मचा रहे हैं।

IND vs SL सीरीज में ये हो सकती है संभावित टीमः

सूर्यकुमार यादव(कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरूण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर

ALSO READ:IND vs ENG के बीच पांचवें टेस्ट मैच में पहले दिन ही बड़ा झटका, चोटिल होकर पूरे मैच से बाहर हुआ सबसे बड़ा मैच विनर

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...