Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND VS SL :रोहित, गिल, कोहली, पंत, केएल, श्रीलंका के साथ ODI सीरीज से बाहर, 15 सदस्यीय भारतीय टीम तैयार

IND VS SL :रोहित, गिल, कोहली, पंत, केएल, श्रीलंका के साथ ODI सीरीज से बाहर, 15 सदस्यीय भारतीय टीम तैयार
IND VS SL :रोहित, गिल, कोहली, पंत, केएल, श्रीलंका के साथ ODI सीरीज से बाहर, 15 सदस्यीय भारतीय टीम तैयार

IND VS SL : भारतीय टीम का इस साल बांग्लादेश दौरान रद्द हो चुका है। बांग्लादेश में राजनीतिक हालातो को देखते हुए इस दौरे को रद्द किया गया है। हालांकि भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त के महीने में व्हाइट बॉल की सीरीज खेली जानी थी। जोकि कैंसिल हो चुकी है। लेकिन इस बीच भारत का अगस्त का विंडो खाली है जिसको देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज (IND VS SL) खेलने की अपील की थी। जिसे बीसीसीआई ने खेलने से मना कर दिया और अगले साल दिसंबर के लिए शेड्यूल तय किया। दिसम्बर में श्रीलंका का दौरा करने वाली है।

IND VS SL रोहित विराट का कटेगा पत्ता

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों (IND VS SL) की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी लगभग तैयारी दिखाई दे रही है। जिसमें बड़े-बड़े नाम शामिल है। रोहित शर्मा विराट कोहली का नाम भी शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज(IND VS SL)  में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। जिसके चलते ही कोच गंभीर इन तीन खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर करेंगे।

Sri Lanka के खिलाफ वनडे फॉर्मेट कप्तानी में बदलाव

दरअसल भारत और Sri Lanka क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज इस साल नहीं बल्कि अगले साल 2026 के आखिरी महीने यानी कि दिसंबर में खेली जाएगी।

दिसंबर के महीने में Sri Lanka की टीम भारत का दौरा करेगी जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी इस बीच वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की सामान संभाल रहे रोहित शर्मा से छीनकर गिल के हाथों में आ सकती है।

श्रीलंका के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा रेस्ट

भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को इस वनडे दौरे पर रेस्ट दिया जाएगा। हालांकि इसमें विराट कोहली रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट और t20 दोनों से ही रिटायरमेंट ले लिया है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ बोर्ड युवा खिलाड़ियों को मौका देने का मन बना रहा है तो वहीं दोनों दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि इसी के साथ ही टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और उप कप्तान ऋषभ पंत के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह को भी रेस्ट दिया जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ 15 खिलाड़ियों की संभावित टीम

ऋतुराज गायकवाड़ ( उप-कप्तान),यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी,ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Read More : IND VS SL: ईशान किशन, शुभमन गिल की वापसी, रवि बिश्नोई को मौका, Sri Lanka के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...