IND VS SL : भारतीय टीम का इस साल बांग्लादेश दौरान रद्द हो चुका है। बांग्लादेश में राजनीतिक हालातो को देखते हुए इस दौरे को रद्द किया गया है। हालांकि भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त के महीने में व्हाइट बॉल की सीरीज खेली जानी थी। जोकि कैंसिल हो चुकी है। लेकिन इस बीच भारत का अगस्त का विंडो खाली है जिसको देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज खेलने की अपील की थी। जिसे बीसीसीआई ने मान लिया है। अगस्त में IND VS SL भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करने वाली है। जहां दोनों ही देश के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेली जाएगी।
रोहित शर्मा के हाथों में होगी टीम इंडिया की कमान
T20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में अभी भी सक्रिय है और वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान भी है ऐसे में IND VS SL श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। जबकि श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल होंगे यह खिलाड़ी
IND VS SL श्रीलंका के खिलाफ टीम के ओपनिंग ऑर्डर की अगर बात करें तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ मैदान में ओपनिंग करने के लिए मैदान में दिखाई दे सकते हैं तो वही नंबर तीन पर एक बार फिर से विराट कोहली अपने पुराने अवतार में मैदान में दिखाई देंगे। जबकि नंबर चार पर टीम के उप कप्तान शुभमन मैदान पर दिखाई दे सकते हैं। नंबर पांच पर विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। हालाकिं श्रीलंका के खिलाफ सबसे दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर से लंबे समय से दूर चल रही विराट और रोहित की जोड़ी खेलती हुई दिखाई देगी।
बुमराह को दिया जा सकता है रेस्ट
अगस्त के महीने में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। दरअसल बुमराह एशिया कप खेलने वाले हैं और ऐसे में उन्हें वनडे सीरीज में आराम दिया जाना लगभग तय दिखाई दे रहा है बाकी खिलाड़ियों की अगर बात करें तो टीम में हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा मोहम्मद सिराज के साथ अर्शदीप सिंह मैदान में दिखाई दे सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा।