IND vs SA: लम्बे समय बाद टेस्ट सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज का आगाज हो गया. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 टी20 मैच की सीरीज का आज पहला मैच साउथ अफ्रीका के डरबन में खेला जा रहा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस सीरीज में नए कोच वीवीएस लक्ष्मण है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और अफ़्रीकी टीम के कप्तान एडेन मार्करम टॉस के लिए मैदान में उतरे. अफ़्रीकी टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. वही सूर्या ने अपना बयान देते हुए बताया
बता दें इससे पहले टी20 विश्वकप में फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था हालाँकि तब मुख्य टीम थी और अभी भारतीय टीम युवा खिलाड़ी से भरी हुई है.
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीत कर इन खिलाडियों को दिया मौका
टीम इंडिया के टी20 कप्तान ने टॉस हार कर कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सूर्या के पास युवा खिलाड़ी का साथ है. अब उनके पास एक मौका है खुद को साबित करने का उन्होंने अब तक इस मामले में सफलता इली है युवा खिलाड़ी के साथ ही टीम इंडिया 3 सीरीज जीत चुकी है. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि,
“हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे. विकेट अच्छा लग रहा है, अभ्यास विकेट से बेहतर और हम बोर्ड पर रन बनाने की कोशिश करेंगे. ड्रेसिंग रूम के लोगों ने मेरा काम आसान कर दिया है, जिस निडर दृष्टिकोण के साथ वे अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं और टीम में भी वही दृष्टिकोण लेकर आए हैं.”
IND vs SA पहले टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
ALSO READ:99.06 की औसत वाला बल्लेबाज फेल, Arjun Tendulkar ने किया भारत के ब्रेडमैन का बुरा हाल