IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को सेंचुरियन में तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम को दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त हार मिली थी जिसके बाद अब दोनों टीमें 1-1 से इस सीरीज में बराबरी चल रही है. दोनों देश के कप्तान इस मैदान में टॉस के लिए उतरे. इस मुकाबले (IND vs SA) साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान ने टॉस जीता है. एडन मार्क्रम ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने कप्तानी में घातक ऑलराउंडर का डेब्यू कराया है. एमर्जिंग एशिया कप में 191.84 स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले रमनदीप सिंह को अक्षर पटेल की जगह मौका दिया गया है.
IND vs SA तीसरे मैच में सूर्या ने टॉस हारने के बाद दिया बयान, आवेश को किया बाहर
IND vs SA सीरीज में सेंचुरियन के मैदान में दोनों कप्तान सूर्यकुमार यादव और एडन मारकर्म टॉस के लिए उतरें. साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इधर सूर्या ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है, उन्होंने रमनदीप सिंह का डेब्यू भी कराया है. सूर्या ने टॉस के बाद अपना बयान दिया और कहा कि,
“यह ठीक है. हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. लड़के स्पष्ट योजनाएँ लेकर आए हैं और उसे क्रियान्वित कर रहे हैं, मैं इससे वास्तव में खुश हूँ. बस स्पष्ट रहें, बाहर जाएं और आनंद लें. इन लड़कों ने मेरा काम आसान कर दिया है. हमने एक बदलाव किया है – रमनदीप का डेब्यू. आवेश ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दो गेंदबाजों में से एक को बलिदान देना पड़ा.”
तीसरे टी20 में भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (WK), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (C), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती