भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20 मैच सेंचुरियन के मैदान में खेला जा रहा है. अभी इस सीरीज में 1-1 से दोनों देश ने बराबरी पर है. तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टॉस हार गए. एक बार फिर अफ़्रीकी कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 219 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया. भारत के तरफ अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के अफ्रीका के मैदान में धुआ धुँआ कर दिया. तिलक की नाबाद शतक के बाद भारत ने 219 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया.
तिलक वर्मा ने ठोका तूफानी शतक, इन्हें दिया इसका श्रेय
टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारतीय टीम के तरफ से संजू और अभिषेक ओपनिंग करने उतरे. संजू शून्य पर आउट हुए इसके बाद भारतीय टीम के नंबर तीन पर सूर्या की जगह तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने उतरे. तिलक वर्मा ने अपने तीसरे ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्ही की धरती पर स्कोर चौको और छक्के की झड़ी लगा दी. और महज उन्होंने 51 गेंद में ही 100 रन बना लिए. तिलक वर्मा ने शतक के बाद दिया ये बयान,
(‘आखिरी ओवर में कैच छोड़ने के बाद उनके सिर पर चोट लग गई थी) मैं ठीक हूं, कैच रोशनी में आया, इसलिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन जीत से खुश हूं.( शतक पर) मैं कल्पना नहीं कर सकता और मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. यह मेरा सपना था और अपनी टीम के लिए शतक बनाने का यह सही समय था. श्रृंखला में एक प्रकार का निर्णायक. दबाव में, यह एक अच्छी पारी थी. इसका पूरा श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जाता है. उन्होंने मुझे तीन पर मौका दिया है.’ खेल से पहले, उन्होंने मुझसे कहा (कि मैं वहां बल्लेबाजी करूंगा). मैं वास्तव में बहुत खुश हूं (उसने मुझे वह अवसर दिया). उनको एक बार और धन्यवाद इस मौके लिए.
मैं बस खुद को अभिव्यक्त करना चाहता था और अपनी बुनियादी बातों का समर्थन करना चाहता था. दबाव में भी, मैंने बुनियादी बातों का पालन किया और खुद का समर्थन किया। शुरुआत में विकेट थोड़ा दोतरफा था।. जब अभिषेक आउट हुए तो नए बल्लेबाज के लिए यह आसान नहीं था. मैं एक साझेदारी का इंतजार कर रहा था और हम उसी के बारे में बात कर रहे थे। मैं हमेशा अपने मूल सिद्धांतों पर विश्वास करता हूं। टीम प्रबंधन प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन करता है (सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए).
बता दें, तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये है. उनको सूर्यकुमार यादव ने अपनी जगह छोड़ कर उनसे बल्लेबाजी कराई.