साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी और अफ़्रीकी टीम को 157 रन पर समेत दिया. लेकिन इस तरह स्कोर देख कर या साफ़ हो गया था पिच का मिजाज बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है. इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी को उतरी 189 रन पर ऑलआउट हुई . थोड़े से रन का लीड मिलने के बाद साउथ अफ्रीका दूसरे पारी में बल्लेबाजी को उतरी और इस बार भी साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होते 93 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाया. जबकि लीड 63 रन की ही मिली.
अब अगले दिन भारत जल्दी 3 विकेट लेकर मिले हुए लक्ष्य को हासिल करन जीत सकती है. इस बीच मैच खत्म होने के बाद जीत को लेकर दावा कर दिया है. आइये जानते है.
अक्षर पटेल ने जीत का ठोका दावा,
अक्षर पटेल ने इस मैच में गेंदबाजी दोनों पारी में अब तक 2 विकेट लिए उन्होंने इस पिच को भांप लिया और जीत के लिए स्कोर को बता दिया उन्होंने कहा कि,
“एक छोर से ऐसा लगता है कि गेंद सीधी जा रही है, लेकिन दूसरे छोर से सब कुछ हो रहा है. एक बल्लेबाज़ के तौर पर आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा. ढीली गेंदों को गोल में बदलना होगा और आक्रामक मानसिकता रखनी होगी. रक्षात्मक मानसिकता नहीं रख सकते क्योंकि आप कभी भी लय में नहीं होते.
जब आपको पता होता है कि गेंदबाज़ों के लिए कुछ है, तो आप जादुई गेंदें फेंकने के विचार से बहक सकते हैं। धैर्य ही सबसे ज़रूरी है। अगर हम उन्हें 125 के नीचे रोक सकते हैं, तो लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है.
बता दें, यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं जैसा अक्षर पटेल ने बताया और भारत के लिए शुभमन गिल अभी चोटिल है ऐसे में अक्षर का कहना भी है इसलिए उन्होंने लक्ष्य के 125 रन से नीचे का ही अनुमान भी लगाया है.
ALSO READ:इडेन गार्डन में चोटिल होकर शुभमन गिल हुए बाहर, आनन फानन में गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
