IND vs SA: न्यूजीलैंड सीरीज शुरू हो चुका है इसके बाद भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तुरंत टी20 सीरीज का आगाज होगा. भारतीय क्रिकेट टी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैच खेलेगी. इस मैच के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका रवाना होगी. कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम को मौका दिया जायगा. सूर्या अब टी20 के पर्मानेंट कप्तान बन चुके है. भारत अपना पहला मैच 8 नवम्बर को डरबन में खेला जाएगा, दूसरा मैच 10 नवम्बर को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. तीसरा मैच 13 नवम्बर को सुपरस्पोर्ट पार्क में होगा जबकि चौथा और अंतिम मैच 15 नवम्बर को वांडरर्स में खेला जाएगा.
IND vs SA में शिवम मावी को मौका, चहल की वापसी
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) मैच में भारतीय टीम के कमान सूर्या की हाथो में होगी. इस सीरीज में गभीर कई खिलाड़ी की वापसी करा सकते है. बांग्लादेश के खिलाफ युवा खिलाड़ी के साथ वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई. अब KKR के लिए खेल चुके गेंदबाज शिवम मावी जो बहुत ही टैलेंटेड गेंदबाज है. उनके अन्दर प्रतिभा की कमी नहीं है. गंभीर एक बार फिर उनको टीम इंडिया में ला सकते है. वह भारतीय टीम के लिए 2023 में डेब्यू कर चुके है. कुल 6 मैच खेले चुके है और 7 विकेट ले चुके है.
भारतीय टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल की वापसी टी20 सीरीज में हो सकता है. टी20 विश्वकप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे है अभी टीम वह काउंटी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. एक बार फिर उनको टीम इंडिया में वापसी कर सकते है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ी को मिलेगा मौका
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ओपनिंग जोड़ी ना चुनकर. संजू -अभिषेक को ओपनिंग जोड़ी बनायी थी अब IND vs SA इस सीरीज में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. जो भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर सकते है. वही सूर्या तीसरे नंबर पर चौथे नंबर पर रियान पराग को मौका दिया जा सकता है. इस टीम में रिंकू सिंह का भी खेलना पक्का है. वही ऑलराउंडर में कई खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है. जिसमे नितीश कुम्मर रेड्डी, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे की वापसी हो सकती है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित 16 सदस्यीय भारतीय टीम
ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल,