IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 अमीच के लिए भारतीय टीम ने ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए कमजोर भारतीय टीम का ऐलान किया है. इस सीरीज के लिए भारत में ना कोई मुख्य गेंदबाज है ना कोई अनुभवी बल्लेबाज. साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को हल्के में लेकर BCCI ने बड़ी भूल कर दी है. जिसके बाद जल्द ही टीम में सुधार किया जा सकता है. और कुछ खिलाड़ियों की वापसी करा सकती है. बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ. कुछ टेस्ट के लिए चुने गए है तो कुछ रिजर्व के तौर पर आइये जानते भारतीय टीम में कितने होंगे बदलाव.
IND vs SA सीरीज में शिवम दुबे-मयंक यादव की हो सकती वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी के नाम ना होना सबको चौक रहा है. बता दें, कुछ खिलाड़ी इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके है. और भारत के मुख्य खिलाड़ी टेस्ट के लिए चुने गए है. इसके बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाले कुछ खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर है.नितीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के लिए चयन हो गया है.
मयंक यादव और शिवम् दुबे चोट की वजह से नहीं चुना गया है लेकिन वह जैसे ही फिट होते उनकी टीम में एक एच मैच के बाद एंट्री करायी जा सकती. टीम में पेसर ऑलराउंडर की कमी है नितीश रेड्डी के बाद बस हार्दिक पांड्या टीम में है. वही रियान पराग का शोल्डर इंजरी को सही करने में बही बहुत समय लगने वाला है.उनकी वापसी अभी मुश्किल है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) भारतीय टीम में दो नए चेहरे को मौका दिया गया है, विजय कुमार वैश्य को मौका मिला है. वह आईपीएल e RCB की ओर से खेलते है. वही कोलकाता नाईट राइडर की ओर से खेलने वाले रमनदीप सिंह को इमर्जिंग एशिया कप में में शानदार प्रदर्शन रहा है, उन्हें टीम में चुना गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय बदली हुई भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार, आवेश खान, यश दयाल, मयंक यादव