IND vs SA: जितेश बाहर, ईशान किशन की वापसी, शशांक सिंह को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका रवाना होगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैच खेलना है. भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 विश्वकप 2024 का फाइनल का मुकाबला खेला जायेगा पहला टी20 का मुकाबला 8 नवम्बर को डरबन में खेला जाएगा, दूसरा मैच 10 नवम्बर को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. तीसरा मैच 13 नवम्बर को सुपरस्पोर्ट पार्क में होगा जबकि चौथा और अंतिम मैच 15 नवम्बर को वांडरर्स में खेला जाएगा. इस सीरीज में गंभीर कई युवा खिलाड़ी को मौका देंगे. जिसमे कुछ खिलाड़ी की वापसी भी मुमकिन है.

IND vs SA सीरीज में मयंक यादव, शशांक सिंह को मौका

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. इस सीरीज के लिए गेंदबाज मयंक यादव का खेलना पक्का है. महज 22 साल की उम्र में अब वह टीम इंडिया के लिए मुख्य गेंदबाज बनते नजर आ रहे है. उन्होंने पहले ही डेब्यू मैच जबरदस्त प्रदर्शन कर अपना जगह पक्का कर लिया है. इस टीम में KKR के ऑलराउंडर और भारत के लिए खेल चुके वेंकटेश अय्यर को भी मौका मिला सकता है. बता दें, गंभीर ने वरुण चक्रवर्ती का अचानक टीम इंडिया में वापसी हुआ.

पंजाब किंग्स के शशांक सिंह को मौका, जितेश बाहर

भारतीय टीम टी20 में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को IND vs SA सीरीज में मौका दिया जा रहा है. पंजाब किंग्स के शशांक सिंह को जल्द ही मौका दिया जा सकता है. शशांक सिंह ने पूरे आईपीएल में पनजब के तरफ से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किये और उन्होंने निरंतरता से रन बनाया. उन्होंने 11 मैचों में कुल 365 रन बना चुके. अब ऐसा माना जा रहा टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. वही भारतीय टीम में ऋतुराज को मौका के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. ईशान किशन को टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है. वही ध्रुव जुरेल बाहर हो सकते है. उन्हें इंडिया ए के लिए चुना जा सकता है. जितेश शर्मा भी बाहर बैठ सकते है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित 16 सदस्यीय भारतीय टीम

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन(विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शशांक सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई

ALSO READ:रोहित ने किया ऐलान मयंक यादव और नितीश रेड्डी का होगा डेब्यू, बताया किस मैच में देंगे मौका, शमी की वापसी पर रोहित ने किया मना