भारतीय टीम (Team India) इधर पिछले 1 साल से अधिकतर टेस्ट मैच खेल रही है, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का विजेता बनने के बाद भारतीय टीम ने सिर्फ 4 टी20 और 1 वनडे सीरीज खेली है, वहीं उसके अलावा लगातार टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है. हालांकि 2025 में भारतीय टीम को सबसे ज्यादा टी20 और वनडे सीरीज में विरोधी टीमों का सामना करना है.
इसी कड़ी में 2025 में भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. 2025 में भारतीय टीम उन्ही खिलाड़ियों के साथ टी20 सीरीज में उतरेगी, जो भारत की मेजबानी में 2026 में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेलने वाले हैं. आइए जानते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्या हो सकती है टीम इंडिया की सम्भावित एकादश.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इन 2 खिलाड़ियों की 1 साल बाद Team India में वापसी
भारतीय टीम (Team India) अगले टी20 विश्व कप 2026 तक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में ही टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आने वाली है. सूर्यकुमार यादव जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में 3 टी20 सीरीज खेली है. इस दौरान भारतीय टीम ने कुल 10 में से 9 मैचों में जीत हासिल की है.
भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहले श्रीलंका को 3-0 से हराया, तो उसके बाद बांग्लादेश की टीम को 3-0 से शिकस्त दी, वहीं उसके बाद साउथ अफ्रीका जाकर स्टार खिलाड़ियों से सजी साउथ अफ्रीकन टीम को 3-1 से शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम किया. ऐसे में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव को ही टी20 विश्व कप 2026 तक कप्तान बनाए रख सकती है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले बार 2023 में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) टी20 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों के सामने शर्त रखा था कि अगर टीम इंडिया (Team India) में वापसी करनी है, तो पहले घरेलू टी20 लीग खेलें. पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने मना किया, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
हालांकि बाद में उन्होंने बीसीसीआई की बात मानी और लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं, ऐसे में जल्द ही इनकी टीम इंडिया के लिए टी20 फ़ॉर्मेट में वापसी हो सकती है.
Team India के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये 2 खिलाड़ी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया के कोच बनने के बाद हर सीरीज में लगभग 2 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में डेब्यू हुआ है, इसके अलावा कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अभी भारत के लिए खेलने का मौका मिल सकता है. इन्ही खिलाड़ियों में भारत के घरेलू टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक पोरेल और साई किशोर को डेब्यू का मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से खुद को साबित किया है.
IND vs SA टी20 सीरीज के लिए Team India की टीम
ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, अभिषेक पोरेल, साई किशोर, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अरशदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव