IND vs SA T20I PLAYING 11

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज कैबरा में खेला जायेगा. पहले टी20 को भारतीय टीम (Team India) ने 61 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहले टी20 में भारत के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शतकीय पारी खेली थी, तो वहीं वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया था.

इन दोनों ही गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के घातक बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी साउथ अफ्रीकन टीम (IND vs SA) मात्र 141 रनों पर आलआउट हो गई. अब आज दूसरा टी20 मैच खेला जाना है, इससे पहले जानते हैं दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

IND vs SA: संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही करेंगे पारी की शुरुआत

पहले टी20 में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी, जहां संजू सैमसन ने तूफानी शतकीय पारी खेली थी, वहीं अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद माना जा रहा था कि अभिषेक शर्मा को पहले टी20 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच वीवीएस लक्ष्मण एक बार फिर इस खिलाड़ी पर विश्वास दिखा सकते हैं और दूसरे टी20 में यही दोनों खिलाड़ी भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे.

IND vs SA: गेंदबाजी में हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव

भारतीय टीम दूसरे टी20 में गेंदबाजी में 2 बदलाव कर सकती है, जिसमे पहला बदलाव अक्षर पटेल के रूप में हो सकता है. अक्षर पटेल पहले टी20 में गेंद और बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे थे, ऐसे में उनकी जगह रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है. रमनदीप एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं, साथ ही वो मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन फिल्डर में से एक हैं.

वहीं दूसरा बदलाव रवि बिश्नोई के रूप में देखने को मिल सकता है. रवि बिश्नोई ने पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे टी20 की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार साबित हो सकती है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह यश दयाल को डेब्यू का मौका दे सकता है.

IND vs SA: दूसरे टी20 के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

ALSO READ: IND vs AUS: भारत के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया सबसे घातक टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान