भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इस महीने 8 नवंबर से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के लिए रवाना हो चुकी है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का पिछली बार साउथ अफ्रीका से टी20 विश्व कप 2024 फाइनल (ICC T20 World Cup 2024 Final) में सामना हुआ था, जहां रोमांचक मैच में भारत ने जीत हासिल की थी.
वहीं अब इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है, लेकिन प्लेइंग 11 में सिर्फ 11 खिलाड़ियों को ही खेलने का मौका मिलेगा, तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो 11 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिल सकता है.
IND vs SA: सूर्या होंगे कप्तान, ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत
भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगी, वहीं टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी हाल ही में भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पारी की शुरुआत की थी. इस दौरान दोनों ने खुद को साबित भी किया था.
अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आयेंगे, वहीं नंबर 3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे.
IND vs SA: जानिए कब और कहां खेले जायेंगे मैच
अगर इस सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार से है.
पहला टी20 मैच- 8 नवंबर (डरबन)
दूसरा टी20 मैच- 10 नवंबर (गेकेबरहा)
तीसरा टी20 मैच- 13 नवंबर (सेंचुरियन)
चौथा टी20 मैच- 15 नवंबर (जोहान्सबर्ग)
इस सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से खेले जायेंगे. भारतीय टीम इस दौरे पर एकदम युवा खिलाड़ियों के साथ गई है, तो वहीं साउथ अफ्रीका अपनी अनुभवी टीम के साथ भारत के सामने होगी.
IND vs SA: पहले टी20 में कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.