IND vs SA Team India SKY

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज कैबरा में खेला गया, जहां टॉस जीतकर आज भी साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा (Tilak Varma) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 124 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने ये मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ा है.

IND vs SA: भारतीय टीम ने किया बेहद खराब बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, भारत ने अपने शुरुआती 3 विकेट बेहद जल्दी गंवा दिया. पिछले 2 मैचों में लगातार शतक लगाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) आज अपना खाता भी नहीं खोल सके, तो वहीं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने.

आज कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 4 रन ही बना सके. इसके बाद तिलक वर्मा और अक्षर पटेल (Axar Patel) के बीच एक छोटी साझेदारी हुई. दोनों के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई, जहां तिलक वर्मा 20 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अक्षर पटेल आज थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे उन्होंने 21 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली, लेकिन रनआउट हुए.

वहीं दूसरे छोर पर हार्दिक पंड्या ने धीमी पारी खेलनी जारी रखी, हार्दिक पंड्या अंत तक मैदान पर डंटे रहे और 45 गेंदों में सिर्फ 39 रन बनाए जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए.

IND vs SA: वरुण चक्रवर्ती के सामने बेबस दिखी

भारत (IND vs SA) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम वरुण चक्रवर्ती के सामने बेहद ही बेबस नजर आई. भारत के 124 रनों के सामने साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी हुई, जिसे अर्शदीप सिंह ने रयान रिकल्टन को 13 रनों से आउट करके तोड़ा.

वहीं इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपना खेल खेला, वरुण चक्रवर्ती के सामने कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नही टिक सका. उन्होंने कप्तान एडेन मार्करम को 3 रनों पर पवेलियन भेजा इसके बाद भारत (IND vs SA) के लिए खतरा साबित हो रहे रीजा हेंड्रिक्स को 24 रनों के स्कोर पर आउट किया.

इसके बाद उन्होंने मार्को यांसन्स को 7, हेनरिक क्लासेन को 2 और डेविड मिलर को बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद रवि बिश्नोई ने सिलमाने को पवेलियन की राह दिखा दी. हालांकि इसके बाद गेराल्ड कोएट्जी बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 9 गेंदों में 19 रन बनाकर ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से शिकस्त दी.

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव के इस गलती से भारत को करना पड़ा हार का सामना

भारतीय टीम ने जब सिर्फ 124 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 125 रनों का लक्ष्य दिया तो भारतीय टीम का हार लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने मैच भारत की झोली में डाल दिया था, लेकिन जब वरुण चक्रवर्ती का ओवर खत्म हुआ तो अक्षर पटेल से ओवर कराने के बजाय कप्तान तेज गेंदबाजो के पास गये.

भारत (IND vs SA) के दोनों तेज गेंदबाज आवेश खान और अर्शदीप सिंह ने दोनों हाथो से रन लुटाया और अंत में टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया. भारतीय टीम ये मैच जीत सकती थी, लेकिन अक्षर पटेल से गेंदबाजी न कराना भारत के हार की सबसे बड़ी वजह रही.

ALSO READ: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने भारत पर कसा तंज, Team India और BCCI पर लगाया ये गंभीर आरोप