भारतीय टीम (Team India) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) दौरे पर है, जहां भारतीय टीम को 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम (Team India) कल डरबन के किंग्समिड मैदान पर साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर मात देने को तैयार थी. टॉस हुआ, साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टॉस के बाद मैच से पहले दोनों टीम नेशनल एंथम (राष्ट्रगान) के लिए मौजूद हुईं, साउथ अफ्रीका का नेशनल एंथम खत्म होने के बाद भारत का नेशनल एंथम शुरू हुआ और शुरू होते ही बंद हो गया. इसके बाद भारतीय (Team India) खिलाड़ियों ने जो किया उसका लोहा पूरा विश्व मानने को मजबूर था.
राष्ट्रगान बंद होने पर Team India के खिलाड़ियों ने जीता दिल
भारत के राष्ट्रगान यानी जन गण मन की धुन अभी कुछ देर ही बजी थी कि राष्ट्रगान अचानक से बंद हो गया. राष्ट्रगान बंद होते ही मैदान से दर्शकों की शोर गुंजने लगी, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी ये सब देखकर हैरान रह गये. दरअसल ग्राउंड में जो स्पीकर लगे थे वो खराब हो गये और राष्ट्रगान नही हो सका.
इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने राष्ट्रगान का अपमान होता देखकर खुद ही राष्ट्रगान गाना शुरू किया और एक बार फिर जन गण मन की गूंज अफ्रीका में गुंजने लगी. भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे को देखकर सभी ने इसकी तारीफ़ की.
Team India ने जीता मैच सीरीज में बनाई बढ़त
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने संजू सैमसन की तूफानी शतकीय पारी और उसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए.
भारत के द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम पुरे मैच में कहीं नजर नहीं आई, पहले संजू सैमसन और उसके बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने अपने राष्ट्रगान के अपमान का बदला लिया और पूरी साउथ अफ्रीकन टीम को मात्र 141 रनों पर समेट दिया. इसके बदौलत भारत ने 61 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.