IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैच की सीरीज 8 नवम्बर से खेला जाना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में बड़े बदलाव किये गये है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में एक बार फिर बांग्लादेश सीरीज से बिलकुल अलग टीम का ऐलान किया है. इस सीरीज में कई नाम गायब है. वही इमर्जिंग एशिया कप खेल रहे रमनदीप सिंह का चयन हुआ है. बता दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 नवम्बर, 10 नवम्बर, 13 और 15 नवम्बर को 4 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी.
IND vs SA सीरीज में रियान-नितीश रेड्डी बाहर, रमनदीप की चमकी किस्मत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) भरतीय टीम का ऐलान किया गया है इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना है. वही पिछले सीरीज में हिस्सा रहे रियान पराग और नितीश कुमार रेड्डी समेत कई खिलाड़ी बाहर है. मयंक यादव का भी नाम नही है. वही इमर्जिंग एशिया कप में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले रमनदीप सिंह का चयन हुआ है. मयंक यादव और शिवम दुबे भी इस टीम में नहीं है. इनके अलावा नए चेहरे में यश दयाल, विजय कुमार विशक को टी20 स्क्वाड में चुना गया है.
तिलक वर्मा-आवेश खान समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका
साउथ अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) के लिए तिलक वर्मा को भी जगह दिया गया है, वही ओपनिंग के लिए संजू और अभिषेक शर्मा को फिर चुना गया है. भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइन आप अर्शदीप सिंह के साथ विजय कुमार, आवेश खान, यश दयाल को भी मौका दिया गया है. टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी टीम में है, उनके साथ अक्षर पटेल भी टीम का हिस्सा है. वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई स्पिन का जिम्मा संभालते हुए नजर आयेंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार, आवेश खान, यश दयाल