IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैच की सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर होगी. भारतीय टीम सूर्या की कप्तानी में बांग्लादेश सीरीज पर कब्ज़ा कर चुकी है और लगातार 2 मैच जीत चुकी है. टीम में कोई भी अनुभवी खिलाड़ी नहीं था. ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर खेल रहे थे. बावजूद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हरा दिया. भारत अंतिम टी20 खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम अगला टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेलना है. जिसका शेड्यूल का ऐलान पहले हो चुका है. भारतीय टीम साउथ के दौरे पर जायेगी जहाँ 4 टी20 मैच खेलेगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम इस महीने नवम्बर के शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भर देगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
IND vs SA में टी नटराजन-मयंक यादव को मौका
टी20 विश्वकप 2026 में अभी बहुत लंबा समय है IND vs SA सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में बहुत खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो बाद में एक फाइनल और मजबूत टीम तैयार करने में मदद मिलेगी. साउथ अफ्रीका के लिए टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है. जिसमे बुमराह जैसे ही यॉर्कर गेंदबाज टी नटराजन को शामिल किया जा सकता है. नटराजन जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर पाए. अब गभीर के एरा में उनको मौका दिया जा सकता है. बुमराह जैसे मुख्य खिलाड़ी इस सीरीज में बाहर रहेंगे इसलिए उनका रिप्लेसमेंट में नटराजन को मौका मिल जा सकता है. वही मयंक यादव के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका दिया जा सकता है.
बल्लेबाजी में इन खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सीरीज कुछ खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है. अभिषेक शर्मा के साथ साथ इस सीरीज में ऋतुराज को मौका दिया जा सकता है. साथ में ही आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शशांक सिंह की किस्मत चमका सकती है शशांक को मौका दिया जा सकता शशांक ने पूरे आईपीएल में लगातार रन बनाये थे. वही इस सीरीज में मिडिल आर्डर के लिए रिंकू सिंह, रियान पराग, नितीश रेड्डी और पांड्या ऑलराउंडर को मौका मिलेगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन(विकेटकीपर), शशांक सिंह, तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, मयंक यादव, टी नटराजन, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई,