IND vs SA: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। उसके बाद भी Team India का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है। इंग्लैंड के बाद Team India को बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। इस साल के आखिरी में भारत को नवंबर दिसंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आ रही है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की (IND vs SA) टी 20 सीरीज खेली जाएगी।
वनडे वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया जाएगा। इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम में बड़े बदलाव कर टीम सिलेक्शन का काम भी पूरा हो चूका हैं।
IND vs SA सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेगा ये खिलाड़ी
दिसंबर में होने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज की कप्तानी बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप सकती है। बता दें कि सूर्या पहले से ही T20 टीम के कप्तान है और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में बीसीसीआई एक बार फिर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का T20 कप्तान बने रहने का मौका दे सकती है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो खूंखार खिलाड़ियों की वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं। बता दें कि यह दोनों ही खिलाड़ी काफी लंबे समय से T20 टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों ही खिलाड़ी सीरीज से एक बार फिर से T20 फॉर्मेट में अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं। हालांकि बाद अगर अय्यर की करें तो आखरी बार दिसंबर 2023 में T20 मुकाबला खेलते हुए दिखाई दिए थे जिसके बाद से ही उन्हें टीम में ड्रॉप कर दिया था।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 – 9 दिसंबर – कटक
दूसरा टी20 – 11 दिसंबर – नागपुर
तीसरा टी20 – 14 दिसंबर – धर्मशाला
चौथा टी20 – 17 दिसंबर – लखनऊ
पांचवां टी20 – 19 दिसंबर – अहमदाबाद
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की T20 टीम
सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ध्रुव जरेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।