IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 9 नवम्बर को पहला टी20 मैच खेला जाना है. इस सीरीज में 4 टी20 मैच खेलना है जिसके लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम 5 नवम्बर को रवाना हो सकती है. जिसके कोच गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया है. सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.
जो पिछली बार बंग्लादेश के खिलाफ टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी में कुछ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गये है तो कुछ चोट की वजह से बाहर हो गये है. भारतीय टीम में उतना अनुभव नहीं दिखता. इसलिए कमजोर भी लग रही है. साउथ अफ्रीका ने कमजोर भारतीय टीम के खिलाफ अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
IND vs SA सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान
साउथ अफ्रीका ( IND vs SA) ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है. इसके लिए एडेन मार्कराम को टीम की कप्तानी दी गयी है. साउथ अफ्रीका टीम में सीनियर खिलाड़ी को शामिल किया गया है. टीम में मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल है. इस टीम में 2 नए चेहरे को शामिल किया गया है. IND vs SA सीरीज में ऑलराउंडर मिहलाली मोंगवाना और एंडिले सिमेलाने को मौका दिया गया है. वही टीम में कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है. जो हाल ही में टेस्ट में बुमराह को पछाड़ कर नंबर एक के गेंदबाज बने है.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स.