IND vs SA: एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल एक बार फिर से व्यस्त होने वाला है। एशिया कप के तुरंत बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी -20 सीरीज खेलनी है और ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के बाद भारत को इसी साल के आखिरी में IND vs SA T20 सीरीज खेलने हैं। जिसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी।
हालांकि इस सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इतना ही नहीं बीसीसीआई के सिलेक्टर्स में इस सीरीज के लिए टीम का चयन भी लगभग पक्का कर लिया है। जहां एक बार फिर से सूर्या को टीम की कप्तानी दी गई है। वहीं कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
IND vs SA T20 सीरीज प्रतिनिधित्व करेंगे यह खिलाड़ी
भारतीय टीम के भविष्य के दौरान कार्यक्रम के अगर बात करें तो भारत IND vs SA के बीच भी T20 सीरीज खेली है। इस सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। हालांकि सीरीज के लिए भारत के कप्तानी एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के हाथों में है।
वहीं बीसीसीआई उप कप्तान की भूमिका में शुभमन गिल को भी सौंप सकता है। दरअसल शुभमन गिल एशिया कप में भी भारत के उप कप्तान है और भविष्य में वहीं कप्तान के तौर पर भी सामने आ सकते हैं।
IND vs SA के खिलाफ श्रेयस और यशस्वी की वापसी
कप्तान और उपकप्तान के अलावा जहां एक बार फिर से श्रेयस अय्यर और यशस्वी जयसवाल टीम में अपनी वापसी दर्ज कराते हुए नजर आ रहे हैं। तो वही बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को एशिया कप में भारतीय टीम के लिए नहीं चुना गया है।
उनकी जगह शिवम दुबे रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है तो वहीं यशस्वी जयसवाल की जगह पहले से ही टीम में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन मौजूद है जिसके चलते उन्हें मौका नहीं दिया गया है।
IND vs SA का T20 शेड्यूल
09 दिसंबर पहला T20I बाराबती स्टेडियम, कटक
11 दिसंबर दूसरा T20I महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
14 दिसंबर तीसरा T20I हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
17 दिसंबर चौथा T20I भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
19 दिसंबर पाँचवां T20I नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, दिग्वेश राठी और विप्रज निगम, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह।