IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप के बाद वनडे सीरीज में भाग लेना है। इस साल बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम को चुनिंदा वनडे सीरीज खेलनी है। जहां पर भारतीय टीम के अध्यक्ष खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आ सकते हैं। साउथ अफ्रीका की टीम नवंबर में भारत का दौरा करेगी। जहां पर IND vs SA के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज के लिए बीसीसीआई वनडे टीम की कप्तानी में बदलाव करनेकी तैयारी में हैं।
IND vs SA वनडे सीरीज में बदलेगा कप्तान
IND vs SA के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हाल ही में तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा भी किया गया था कि अय्यर को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। अय्यर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसका तोहफा बीसीसीआई उन्हें कप्तान बना कर दे सकती है। श्रेयस ने भारत के लिए अब तक 70 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान वह 2845 रन बनाने में कामयाब हुए हैं जिसमें पांच शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।
IND vs SA विराट-रोहित का जलवा
टेस्ट और T20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह एक बार मैदान में फिर से अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे। हालांकि टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, तो वहीं केएल राहुल भी टीम में सीनियर खिलाड़ी के तौर पर नजर आ सकते हैं। जबकि मिडिल ऑर्डर को विराट कोहली और कप्तान श्रेयस अय्यर संभालते नजर आएंगे।
वनडे सीरीज में शमी की वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाजी अटैक की अगर बात की जाए तो मोहम्मद शमी को दी जा सकती है। दोनों ही देश के बीच ये सीरीज घरेलू मैदान पर की जाएगी। उसमें शमी के गेंदबाजी काफी किफायती और प्रभावी भी हो सकती है हालांकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को सौंपी जा सकती है कुलदीप यादव को स्पिन की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे – 30 नवंबर – रांची
दूसरा वनडे – 3 दिसंबर – रायपुर
तीसरा वनडे – 6 दिसंबर – विजग
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।