IND vs SA: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) की कप्तानी में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज का पहला मैच भारत (Team India) ने विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहला मैच 61 रनों के विशाल अंतर से जीता था, वहीं टीम इंडिया के पास इस 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त है. अब इस सीरीज का दूसरा मैच आज यानी कि 10 नवंबर को कैबरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जायेगा.
भारतीय टीम (Team India) आज इस दूसरे टी20 को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी, ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरने वाले हैं. आइए जानते हैं कि दूसरे टी20 में टीम इंडिया में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
IND vs SA: ओपनिंग जोड़ी में नही होगा कोई बदलाव
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले इस दूसरे टी20 मैच के ओपनिंग जोड़ी में बदलाव होने की उम्मीद बेहद कम है. भारतीय टीम के लिए दूसरे टी20 में भी संजू सैमसन (Sanju Samson) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ही पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. पहले टी20 में अभिषेक शर्मा जल्दी पवेलियन लौट गये थे, वहीं इसके पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस ने उनकी काफी आलोचना की थी.
अब दूसरे टी20 में ये खिलाड़ी अपने आलोचकों को जवाब देने के इरादे से ही मैदान पर उतर सकता है. अभिषेक शर्मा से आज दूसरे टी20 में एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं संजू सैमसन को लेकर सबके मन में एक सवाल है कि क्या उन्हें दूसरे टी20 में मौका मिलेगा? तो इसका जवाब साफ है कि वो साउथ अफ्रीका सीरीज (South Africa Cricket Team) के चारो मैचों में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे.
सूर्यकुमार यादव नंबर 3, तिलक वर्मा 4 और हार्दिक पंड्या 5 पर करेंगे बल्लेबाजी
भारतीय टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे. सूर्यकुमार यादव जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं, तो उन्होंने विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है और इस भूमिका में वो पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं.
वहीं साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ दूसरे टी20 में तिलक वर्मा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे, तो नंबर 5 पर टीम इंडिया के धाकड़ आलराउंडर्स हार्दिक पंड्या नजर आने वाले हैं. वहीं नंबर 6 पर रिंकू सिंह का खेलना कन्फर्म है. इसके अलावा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव आज रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दे सकते हैं.
IND vs SA: गेंदबाजी में 2 बदलाव के साथ उतर सकता है भारत
भारतीय टीम आज पिच की परिस्थिति को देखते हुए गेंदबाजी में आज 2 बदलाव कर सकती है, जिसमे अक्षर पटेल का बाहर होना लगभग तय है, क्योंकि अगर रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिलता है, तो अक्षर पटेल टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर बैठ सकते हैं. इसके अलावा दूसरा बदलाव आवेश खान या फिर रवि बिश्नोई के रूप में देखने को मिल सकता है.
अगर तेज गेंदबाजी की पिच होगी तो रवि बिश्नोई की जगह यश दयाल को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है, लेकिन अगर स्पिनर्स की पिच हुई तो आवेश खान को बाहर करके यश दयाल का डेब्यू कराया जा सकता है.
IND vs SA: दूसरे टी20 के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई/यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान/यश दयाल.
ALSO READ: Gautam Gambhir ने कर दिया साफ अब इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में कभी नहीं मिलेगा मौका