IND vs SA: अभिषेक फ्लॉप, सूर्या फ्लॉप, अकेले संजू ने मचाया कोहराम, शतक ठोक रचा इतिहास, खड़ा किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs SA: अभिषेक फ्लॉप, सूर्या फ्लॉप, अकेले संजू ने मचाया कोहराम, शतक ठोक रचा इतिहास, खड़ा किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डरबन के मैदान में भारतीय टीम ने टॉस हार गयी और साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 4 मैच की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारतीय टीम को इस मैच में जबरदस्त शुरुआत मिली. हालाँकि भारत को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा और महज 7 रन बनाकर आउट हो गये. लेकिन भारतीय टीम ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी जारी राखी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 20 ओवर में 202 बनाये.

अभिषेक -सूर्या फ्लॉप, संजू ने मचाया कोहराम

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस  हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन भारत के तरफ से ओपनिंग करने उतरी. संजू ने बल्लेबाजी में धुँआ-धुँआ कर दिया. उन्होंने एक छोर पर ना सिर्फ विकेट रोका बल्कि गेंदबाज की जमकर कुटाई भी की. संजू इस तूफानी पारी में  10 छक्का और 7 चौका कूट कर शतक जड़ दिया. उन्होंने यह शतक मात्र 47 गेंद में 100 रन मारा. वह 50 गेंद में 107 रन बनाये. अकेले साउथ अफ्रीका में छाये रहे. उन्होंने केवल बाउंडरी से ही 88 रन ठोके. इस शतक के साथ संजू का या लगातार दूसरा शतक टी20 में है.

संजू सैमसन ने रचा इतिहास, बना डाला रिकॉर्ड

संजू सैमसन ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दिया. उसके बाद संजू सैमसन ने अपने शतक से नया रिकॉर्ड बना दिया. वह टी20 इंटरनेशनल के लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं. वही दुनिया में चौथे ऐसे क्रिकेटर बने जिन्होंने लगातार 2 टी20 में शतक ठोकने वाले बने. संजू ने भारत के ऐसे पहले विकेटकीपर है जिन्होंने टी20 में 2 शतक ठोका है. भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने हैदराबाद में पहला शतक ठोका था इसके बाद अब साउथ अफ्रीका की डरबन में दूसरा शतक ठोक दिए.

ALSO READ:IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने किया भारत के राष्ट्रगान का अपमान, राष्ट्र गान काट कर किया छोटा, देखते रह गये खिलाड़ी, रह गए हक्का-बक्का