IND VS SA : मौजूदा समय में भारतीय टीम किसी भी सीरीज का हिस्सा नहीं है। भारत को एशिया कप टूर्नामेंट में भाग लेना है और इस टूर्नामेंट के बाद भारत को एक के बाद एक सीरीज भी खेलनी है इस बीच IND VS SA के खिलाफ भी तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेगा दोनों देशों के बीच सीरीज की शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होने वाली है। IND VS SA को लेकर के बीसीसीआई ने टीम सिलेक्शन पर अपना काम शुरू कर दिया है। गिल पर विश्वास दिखाते हुए टीम की कप्तानी मिली है तो वही इस सीरीज में कई सारे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
IND VS SA प्रतिनिधित्व करेगा यह खिलाड़ी
IND VS SA : मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Team India के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई मैं उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया था और ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया था। इंग्लैंड के खिलाफ नए-नवेले कप्तान बने गिल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि एक बार फिर गिल की कप्तानी में ही भारतीय टीम घरेलू मैदान पर होने वाली वेस्टइंडीज टीम में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
IND VS SA टेस्ट टीम का हिस्सा बनेंगे यह खिलाड़ी
रोहित शर्मा के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने के बाद दिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड का दौरा समाप्त किया है। दोनों देशों के बीच वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जहां पर कई सारे खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने मौका देकर आजमाने की कोशिश करी। खबरों की माने तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ ड्रॉ होने के बाद बीसीसीआई टेस्ट सीरीज में छेड़छाड़ के मूड में दिखाई नहीं दे रही है। उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो इंग्लैंड के खिलाफ गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
IND VS SA टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट मुकाबले 14 नवंबर से 18 नवंबर ईडन गार्डन कोलकाता
दूसरा टेस्ट मुकाबले 22 नवंबर से 26 नवंबर बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, धुव जुरैल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव।