IND VS SA: भारतीय टीम को अगले महीने एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद भारत को वनडे फॉर्मेट में भी अपनी वापसी करनी है चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत ने अभी तक कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेली है। हालांकि भारत की आगामी वनडे सीरीज का शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है जहां पर IND VS SAके बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी जहां दोनों देशों के बीच सीरीज का आयोजन होगा हालांकि बीसीसीआई ने वनडे टीम की कप्तानी में बदलाव कर दिया है।
IND VS SA केएल उपकप्तान, श्रेयस कप्तान
टेस्ट और T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा अभी वनडे क्रिकेट में सक्रिय है लेकिन बीसीसीआई IND VS SA के खिलाफ होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली गाड़ी को छीन कर श्रेयस को वनडे का कप्तान बनने के बारे में विचार कर रही है दरअसल रोहित शर्मा का 2017 वनडे वर्ल्ड कप तक फिट रह पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है लगातार बढती उम्र को देखकर बीसीसीआई अय्यर के पक्ष में यह फैसला लेने को पूरी तरह से तैयार है। श्रेयस की कप्तानी में केएल राहुल को टीम का उप कप्तान बनाया जाएगा।
IND VS SA मैदान पर दिखेगी भारत की जबरदस्त जोड़ी
दरअसल Team India को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर दिसंबर के महीने में 3 मैचों की (IND vs SA) वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ होगी और विराट कोहली एक बार फिर से मुकाबले में अपने बल्ले से रन बनाते हुए नजर आएंगे। दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और t20 से संन्यास ले चुके हैं और महज वनडे में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में फैंस एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों को एक साथ मैदान पर देखना चाहते हैं।
वनडे टीम में होगी नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट (IND vs SA) की टीम में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की ओपनिंग की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं तो वही मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन, विराट कोहली और लोकेश राहुल को मौका दिया जा सकता है। जबकि ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल टीम में मौजूद है। बात अगर गेंदबाजी की करें तो नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी ,अशदीप सिंह ,जसप्रीत बुमराह वरुण चक्रवर्ती भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना कमाल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
IND VS SA के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमराह