ind vs sa head to head in t20

IND vs SA: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और भारतीय टीम (Team India) के बीच खेला जाना है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अब तक इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है. भारतीय टीम ने लगातार 7 मैच अपने नाम किए थे. भारत के अलावा साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम भी लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची है.

आज भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें बारबाडोस में आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम की कमान जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में है, तो वहीं साउथ अफ्रीका टीम की कमान एडेन मार्करम (Aiden Markram) के हाथ में है.

IND vs SA: बारबाडोस में कौन है किस पर भारी?

भारतीय टीम एक तरफ जहां 10 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंची है, इससे पहले टीम इंडिया ने 2014 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन भारतीय टीम को वहां फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है.

साउथ अफ्रीका की टीम (IND vs SA) ने 1975 में अपना पहला आईसीसी विश्व कप खेला था, लेकिन पिछले 49 सालों में टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी. हालांकि एडेन मार्करम की कप्तानी में टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

अब बात करें इन दोनों टीमों के इस मैदान पर प्रदर्शन की तो साउथ अफ्रीका की टीम ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में अब तक 3 मैच खेले हैं. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैदान पर 3 मैच खेले हैं, जिसमे उन्हें 2 में जीत तो 1 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 2010 से अब तक साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला है और ऐसे में टीम को आज भारत के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

वहीं बात अगर भारतीय टीम की करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इस मैदान पर साउथ अफ्रीका की तरह 3 मैच खेले हैं, जिनमे 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि अभी हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल हुई है. इससे पहले 2010 में भारतीय टीम ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज से टी20 मैच खेला था, जिसमे भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ जैसे जीत हासिल की थी. उससे ये तो साफ है कि भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा को इस मैदान के बारे में सब कुछ पता है और टीम इंडिया आज इसका फायदा उठाएगी.

साउथ अफ्रीका का पलड़ा है भारी

अगर इस मैदान पर आंकड़ो की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम भारत से आगे है. साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर 2 मैच जीते हैं, जबकि उन्हें 1 में ही हार मिली है. वहीं भारतीय टीम ने इस मैदान पर 3 मैच खेले हैं, जिसमे सिर्फ 1 में जीत हासिल की है, तो 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

हालांकि भारतीय टीम इस समय जिस फॉर्म में है ऐसे में कोई भी टीम, भारतीय टीम के सामने आ जाए उसका जीतना मुश्किल ही है. भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएसए, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को मात दी है.

ALSO READ: IND vs SA फाइनल के दौरान 99% छाए रहेंगे बादल, रिजर्व डे भी धुला बारिश की वजह से तो कौन टीम बनेगी विजेता?