भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कैबरा में आज 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) की कप्तानी में खेला गया, जहां टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय टीम (Team India) बल्लेबाजी करने उतरी और हार्दिक पंड्या ने 39, अक्षर पटेल के 27 और तिलक वर्मा के 20 रनों की बदौलत 124 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट के बाद मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में आ गया था, लेकिन इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 1 ओवर रहते ही मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ ये सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है.
IND vs SA: मैच में बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गये इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी. आइए नजर डालते हैं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गये इस दूसरे टी20 मैच में कौन से रिकॉर्ड बने और कौन से रिकॉर्ड टूटे.
1.वरुण चक्रवर्ती ने आज 17 रन देकर 5 विकेट झटके, इसके साथ ही वो भारत के दूसरे स्पिनर बन गये हैं, जिन्होंने 17 रन देकर 5 विकेट झटके हैं, यही कारनामा इसके पहले कुलदीप यादव कर चुके हैं.
2.वरुण चक्रवर्ती और हेनरिक क्लासेन का टी20 में अब तक 6 पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसमे 30 गेंदों में क्लासेन ने 45 रन बनाए हैं, लेकिन वरुण ने उन्हें 3 बार आउट किया है.
3.वरुण चक्रवर्ती और एडेन मार्करम का टी20 में अब तक 7 पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसमे 68 गेंदों में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने 41 रन बनाए हैं, लेकिन वरुण ने उन्हें 3 बार आउट किया है.
4.अंतरराष्ट्रीय टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे कम स्ट्राइक रेट (40 से अधिक गेंदों में)
83.33 ईशान किशन 35(42) बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 2022
84.44 दिनेश मोंगिया 38(45) साउथ अफ्रीका जोबर्ग 2006
86.67 हार्दिक पंड्या 39*(45) बनाम साउथ अफ्रीका कैबरा 2024
91.07 केएल राहुल 51*(56) vs बनाम त्रिवेन्द्रम 2022
5. टी20 में भारत की लगातार जीत
12, नवंबर 2021 से फरवरी 2022
12, दिसंबर 2003 से जून 2024
11, जुलाई 2024 से नवंबर 2024
6. वरुण चक्रवर्ती ने आज 17 रन देकर 5 विकेट झटके, ये उनके करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा, इससे पहले वो आईपीएल में ये कारनामा कर चुके हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये उनका पहला मौका था.