भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कैबरा में खेला जायेगा. भारतीय टीम (Team India) ने इसके पहले डरबन में खेले गये मैच को 61 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहले मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 202 रन बनाए और जवाब में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत मैच को 61 रनों से जीता और पूरी साउथ अफ्रीकन टीम को 17.5 ओवर में मात्र 141 रनों पर समेट दिया.
अब इस सीरीज का आज दूसरा मैच (IND vs SA) खेला जाना है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर है कि इस मैच का समय बदल गया है, अब ये मैच रात 8:30 बजे से न होकर किसी दूसरे समय पर खेला जायेगा.
IND vs SA: कब और कहां खेला जायेगा दूसरा टी20 मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला गया पहला टी20 मैच डरबन में रात 8:30 बजे से शुरू हुआ था, लेकिन अब दूसरा टी20 मैच कैबरा में खेला जायेगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले के लिए टॉस 7:00 बजे होगा और फिर 30 मिनट के बाद दोनों टीमें मैदान में नजर आयेंगी.
भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली है. इससे पहले भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 2 टी20 सीरीज खेली है और सभी में जीत हासिल की है. सूर्यकुमार यादव, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले भी कप्तानी कर चुके हैं. 2023 में जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे पर थी, तो उस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में ही थी.
सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA) को 1-1 से बराबर कराया था, जबकि 1 मैच बारिश की वजह से धुल गया था. इस टी20 सीरीज के 1 मैच में सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाया था, तो वहीं 1 मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
सूर्यकुमार यादव ने कहा आक्रामक क्रिकेट खेलेगा भारत
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक नई टीम इंडिया तैयार करने में लगे हुए हैं, जो बिना डरे आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहती है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली एवं रविंद्र जडेजा के संन्यास के बाद से टीम इंडिया पूरी तरह से नई है और भारत आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए एक नई टीम बनाने में लगा हुआ है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि
“हमने पिछली 3-4 श्रृंखलाओं में अपनी क्रिकेट शैली में कोई बदलाव नहीं किया है, जीत से बहुत खुश हैं.”
वहीं उन्होंने संजू सैमसन की शतकीय पारी और उनके आक्रामक रवैये से क्रिकेट खेलने के तरीके की काफी सराहना भी किया. अब भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगा.