Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में लगा बड़ा झटका, अब बुमराह के बाद यह बल्लेबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर
Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में लगा बड़ा झटका, अब बुमराह के बाद यह बल्लेबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में रोहित की कप्तानी में भारत को पहली जीत हासिल हुई. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. बांग्लादेश की टीम 223 रन का लक्ष्य दिया भारतीय टीम ने उसे हासिल कर ली. हालाँकि इस मैच में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और आसानी से यह लक्ष्य हासिल नहीं कर सका. मैच में जीत के लिए शुभमन गिल की सबसे ज्यादा भूमिका रही और उन्होंने शतक के मदद से भारत के लिए अंतिम समय तक खेलते रहे और जीत भी दिलाई.

केएल राहुल-हर्षित बाहर

अब भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) है जो 23 फरवरी को खेला जाना है. यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए बेहद अहम होने वाला ऐसे में भारत यहाँ कोई भी गलती नहीं करना चाहेगा. पाकिस्तान पूरी ताकत के साथ इस मैच में उतरेगा. वही भारत भी पहले मैच से सबक लेकर बड़े बदालव करेंगे.

पहले मैच में केएल ने भले ही टीम के लिए 41 रन बनाया लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वह दमखम नहीं दिखी. यहां तक की उनको जीवन दान भी मिला लेकिन बल्लेबाजी में वह मरने का प्रयास भी नहीं कर रहे थे जिसकी वजह सामने गिल के ऊपर दबाव भी जा रहा था. विकेटकीपिंग में भी उन्होंने स्टंपिंग छोड़ी. इसलिए अब रोहित उनकी हाईवोल्टेज मुकाबले में बाहर कर सकते है. वही मैच में गेंदबाजी में भी बदलाव हो सकता है. और हर्षित राणा भी बाहर किया जा सकता है. बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ बाए हाथ के तेज गेंदबाज के विकल्प में ही चुना जा सकता है वह पाक बल्लेबाज को परेशान कर सकते है.

2 खिलाड़ी का डेब्यू का डेब्यू

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के लिए कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे है. ऐसे म हर्षित राणा और केएल के बाद बाहर होने पर ऋषभ पंत अपना डेब्यू चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कर सकते है. वही हर्षित की जगह अर्शदीप सिंह भी डेब्यू कर सकते है.

IND vs PAK में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव