Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs PAK मैच रद्द होने के बाद बदला WCL 2025 पॉइंट्स टेबल का समीकरण, जानिए अब किस स्थान पर हैं भारत-पाकिस्तान

wcl 2025 points table

वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स यानी कि WCL 2025 का चौथा मुकाबला रविवार को बकिंघम में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने मुकाबला मैं खेलने से मना कर दिया जिसके कारण मैच WCL  आयोजकों ने इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया।

अप्रैल में हुए पहलगाम हमले का हवाला देते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद आयोजकों ने इस मुकाबले को रद्द करना ही ठीक समझा रविवार को रद्द हु इस मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल के समीकरण में भी बदलाव देखने को मिला।

WCL मुकाबला रद्द होने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक

दरअसल WCL  इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने से मना करने के बाद यह मुकाबला रद्द हो गया जिसके बाद आयोजकों ने फैंस से माफी भी मांगी, लेकिन इस मुकाबले के रद्द होने के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के बीच प्वाइंट्स टेबल के समीकरण में भी बदलाव देखने को मिला दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिया गया है। जिसके चलते प्वाइंट्स टेबल में भारत और पाकिस्तान की जगह में भी इजाफा देखने को मिला है।

पाकिस्तान ने हासिल किया यह स्थान

दरअसल पाकिस्तान की टीम ने इस लीग में अब तक केवल दो मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल हुई थी और इस टीम को दो अंक मिले थे तो वही इंडिया के खिलाफ मुकाबले धोने के बाद भी पाकिस्तान टीम को एक अंक मिला है।

पाकिस्तान के पास कुल तीन अंक मौजूद है जिसके चलते ही है टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं बात अगर भारतीय टीम की करें तो भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ ही था, लेकिन मुकाबला रद्द होने के बाद टीम को एक अंक मिला है जिसके चलते भारत की टीम अंक तालिका में अभी चौथे नंबर पर मौजूद है।

भारतीय खिलाड़ियों ने जताया था विरोध

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है। हरभजन पिछले WLC सीजन भी इंडियन चैंपियंस टीम का हिस्सा थे।

हरभजन सिंह के साथ-साथ शिखर धवन,इरफान पठान यूसुफ पठान,सुरेश रैना ने भी अपना नाम वापस लिया है। रैना ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को बॉयकॉट करने का फैसला किया था।

Read More: युवराज सिंह बने कप्तान, धवन समेत 5 खिलाड़ी की एंट्री, 5 बदलाव के साथ आज पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगा भारतीय टीम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...