ind vs pak toss

IND VS PAK: भारतीय क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हुआ. रविवार के दिन भारत बनाम पाकिस्तान मैच टी20 विश्वकप का महामुकाबला न्यूयॉर्क के मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले भारतीय टीम आयरलैंड को हराकर आई है तो वही पाकिस्तान अमेरिका से हारकर आई है. इस मुकाबले दोनों टीमें अपनी जान झोक देंगी. दोनों टीमें के कप्तान रोहित और बाबर मैदान में टॉस के लिए आये. टॉस बाबर ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद कप्तान ने अपने प्लेइंग XI की घोषणा भी की. इसमें पाकिस्तान ने कुछ बदलाव भी किया.

बाबर ने चुनी गेंदबाजी, रोहित ने दिया बयान

बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैदान पर टॉस अहम् भूमिका निभाने वाली है. रोहित ने टॉस हारने के बाद बोले-

“पहले गेंदबाजी भी करते. हमें यह आकलन करने की जरूरत है कि परिस्थितियां कैसी हैं और एक अच्छा स्कोर क्या है, इसका अंदाजा लगाना होगा। उन खेलों से हमें यहां की परिस्थितियों का आकलन करने में मदद मिली है। हमने इस बारे में बात की है कि अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें क्या करने की जरूरत है और फिर हमारे पास बचाव के लिए गेंदबाजी इकाई है। विश्व कप में हर खेल महत्वपूर्ण है, आप सिर्फ दिखावा नहीं कर सकते। कुछ भी हो सकता है। हम उसी एकादश पर टिके हुए हैं।

रोहित इन 11 खिलाड़ी को दिया मौका

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान की ऐसी है प्लेइंग XI

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर

ALSO READ:IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के पहले रोहित शर्मा की दहाड़! कहा- ‘हमने उनको बहुत ध्यान से देखा है इस पिच पर वह..’