IND vs PAK: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WORLD CUP) में रविवार को भारतीय टीम का चिर प्रतिव्दिदी पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला भारतीय टीम (IND vs PAK) के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस मैच के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को तगड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले मैच में चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। अब यदि इस मैच में वें नहीं खेल पाए तो उनकी जगह विराट कोहली के साथ ओपनिंग कौन करेगा।
IND vs PAK में ये खिलाड़ी होंगे ओपनर
यदि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं। उनकी जगह टीम में यशस्वी जायसवाल या संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है। यशस्वी जायसवाल (YASHASVI JAISWAL) भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में कई मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया (TEAM INDIA) के लिए टी20 क्रिकेट में शतक भी लगाया है। इसके अलावा वें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ चुके हैं।
वही इनके अलावा संजू सैमसन भी एक विकल्प है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग की थी लेकिन कुछ खास नहीं कर सके थे और 1रन बनाकर चलते बने थे। हालांकि संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस आधार पर उन्हें मौका मिल सकता है।
रिषभ पंत भी विकल्प
इन दोनो के अलावा रिषभ पंत भी एक विकल्प बन सकते हैं। वें इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में अर्धशतक लगाया था। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके कारण उन्हें मौका मिल सकता है।