IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के पहले रोहित शर्मा की दहाड़! कहा- 'हमने उनको बहुत ध्यान से देखा है इस पिच पर वह..'
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के पहले रोहित शर्मा की दहाड़! कहा- 'हमने उनको बहुत ध्यान से देखा है इस पिच पर वह..'

IND vs PAK: टी20 विश्व कप में भारतीय टीम रविवार को न्यूयार्क में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें होगी। इस मैच के पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की। जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में प्रेशर को लेकर चर्चा की साथ ही न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच पर भी अपना बयान दिया।

IND vs PAK मैच पर बोले रोहित

रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था कि जब भी पाकिस्तान की टीम खेलती है तो हम मैच देखते हैं। हमें पता है कि वर्ल्डकप में हमें पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) खेलना पड़ेगा। ऐसे में हम भले उनके खिलाफ खेल नहीं रहे हैं, हम अपनी तैयारी तो कर ही रहे होते हैं।

भारतीय कप्तान ने आगे कहा था कि हम यह नहीं सोच रहे हैं कि यह बहुत बड़ा मैच है। बल्कि विश्वकप जैसे टूर्नामेंट में हर मैच अपने आप में अहम है। उन्होंने कहा कि यहां पर आप जो भी मैच खेलते हैं, सभी मैच बड़े होते हैं। इसलिए हम ऐसा नहीं सोच सकते कि पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) होने वाला मैच किसी तरह से अलग है।

IND vs PAK मैच में पिच पता नही कैसी है

रोहित ने पिच को लेकर कहा,”न्यूयॉर्क हमारा घरेलू मैदान नहीं है। हमने यहां दो मैच खेले हैं लेकिन हमें इसकी प्रकृति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। यह अलग-अलग दिनों में अलग-अलग तरीके से व्यवहार करता है, इसलिए क्यूरेटर भी भ्रमित है।”

उन्होंने कहा,”आप कल्पना कर सकते हैं कि हमें किस तरह की सोच रखने की जरूरत है। हम नहीं जानते कि हम किस पिच पर (पाकिस्तान के खिलाफ) खेल रहे हैं, इसलिए जो भी बेहतर क्रिकेट खेलेगा वह मैच जीतेगा।”

ALSO READ:IND vs PAK: 7 साल बाद लौटा विराट-रोहित का सबसे बड़ा दुश्मन! अकेले भारत का करेगा नेस्तानाबुत, मंडराया हार का खतरा